स्वच्छता स्थापित करना व पॉलिथीन उपयोग न करने की ली गयी शपथ

 

जफराबाद, जौनपुर। स्थानीय नगर पंचायत में दरीबा स्थित रामलखन पब्लिक स्कूल में शनिवार को अधिशासी अधिकारी कुंवर गौरव सिंह स्वच्छ भारत मिशन की कोऑर्डिनेटर खुशबू यादव ने अध्यापकों, बच्चों तथा कर्मचारियों को 75 जिले 75 घंटे मिशन के तहत आस—पास स्वच्छ रखने तथा प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने की शपथ दिलाई। लोगों को संबोधित करते हुए अधिशासी अधिकारी श्री सिंह ने कहा कि हम अपने आस—पास की सफाई पर विशेष ध्यान देना चाहिए जिससे संक्रामक बीमारियों से बचा जा सके। उन्होंने कहा कि हम लोग शपथ लेते हैं कि हम अपने साथ और अधिक लोगों को सफाई के प्रति जागरूक करेंगे तथा प्लास्टिक उपयोग से होने वाले दुष्परिणामों को भी लोगों से बताएंगे। अगर हम 5 लोगों को बताएंगे तो एक बड़ी श्रृंखला बनेगी और हम अपने मिशन में कामयाब हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि हम किसी भी दुकानदार से पॉलिथीन में सामान देने के लिए दबाव नहीं बनाएंगे। स्वच्छ भारत मिशन की कोऑर्डिनेटर खुशबू यादव ने कहा कि हम सामान लेने के लिए बाजार में घर से कपड़े का बैग लेकर जाएंगे। जो भी प्लास्टिक का उपयोग कर रहे हैं। हम उन्हें उसके दुष्परिणामों को बताकर उसको भी जागरूक करेंगे। इस अवसर पर अधिशासी अधिकारी कुंवर गौरव सिंह, कोऑर्डिनेटर स्वच्छ भारत मिशन खुशबू यादव, वेद प्रकाश, ओमकार यादव, शिशु तिवारी सहित नगर पंचायत के कर्मचारी, स्कूल के अध्यापक, बच्चे, नगर पंचायत के लोग उपस्थित रहे। इसी क्रम में अधिशासी अधिकारी श्री सिंह ने कई लोगों के साथ विद्यालय प्रांगण में पर्यावरण के लिये पौधरोपण किया। साथ ही लोगों से अधिक से अधिक संख्या में पौधरोपण करने की अपील किया।

Related

डाक्टर 6570044754474111262

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item