प्रधानों और बीडीओ के बीच भुगतान को लेकर हुई बैठक

 

जफरबाद, जौनपुर। सिरकोनी ब्लॉक में सोमवार को बीडीओ तथा ग्राम प्रधानों के साथ एक अहम बैठक हुई। जिसमें भुगतान को लेकर चर्चा हुई। अभी मामला पूरी तरह से नहीं सुलझा। ग्राम प्रधानों का कहना है कि हम लोगों ने लाखों रुपये का काफी विकास का कार्य करवाया है। शासन के आदेश पर मनरेगा के तहत 60 प्रतिशत कच्चा तथा 40 प्रतिशत पक्का काम ही होने पर भुगतान होगा। प्रधानों का कहना है कि जब भुगतान होने में ऐसा कोई आदेश आना था तो प्रधानों से कोई विकास कार्य नही करना चाहिए था। अब प्रधान काम करवा चुके हैं तब पैसा कैसे भुगतान होगा। उधर खण्ड विकास अधिकारी अस्मिता सेन ने कहा कि शासन के आदेश के तथा उच्चाधिकारियों के आदेश पर पंचायत भवन, विद्यालय की बाउंड्रीवाल, गोशाला, अमृत सरोवर, पांच लाख निर्धनतम परिवार का भुगतान वरीयता के आधार पर किया जाएगा। 60/40 को देखते हुए बाकी कार्यों का भी भुगतान होगा। ग्राम प्रधान बाकराबाद पोल्हन मौर्य ने कहा कि मैंने उच्चाधिकारियों के निर्देश पर प्रमुख सचिव के आने के बाद पंचायत भवन का पंचायत भवन का उच्चीकरण, इंटरलॉकिंग, स्कूल मार्ग, पेड़ पौधे लगाये गये। अब उक्त अनुपात में काम कैसे होगा। आज तक भुगतान नहीं हुआ है। प्रधान संघ के ब्लॉक अध्यक्ष मनोज यादव, अमर बहादुर यादव, शशिकांत पाठक ने मांग किया कि पंचायत भवन, स्कूल की बाउंड्रीवाल, अमृत सरोवर, 5 लाख निर्धनतम परिवार योजना को उक्त अनुपात से बाहर रखा जाय। मनोज यादव, पप्पू चौहान, अमर सेन यादव, वीरेंद्र कुमार चौहान, जंग बहादुर यादव, अनिल कुमार यादव, मानवेंद्र कुमार, संजय सिंह, राजकुमार, अशोक सिंह, सुनील निषाद, अशोक यादव, अजय सिंह, सरविंदर कुमार, सुनील कुमार, कृष्ण मुरारी आदि प्रधानों ने भी अपनी समस्याएं रखी। सभी की समस्या को खण्ड विकास अधिकारी अस्मिता सेन ने सीडीओ सीलम साई तेजा से बताया। उन्होंने प्रधानों को जिला मुख्यालय पर मंगलवार को बुलवाया है।

Related

डाक्टर 5612007738639243414

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item