अवैध तमन्चा व कारतूस के साथ शातिर अभियुक्त गिरफ्तार

जौनपुर। थाना रामपुर पुलिस ने एक अवैध तमन्चा व कारतूस के साथ शातिर अभियुक्त आशीष यादव उर्फ बड़कऊ को गिरफ्तार किया है।
एसपी अजय साहनी के निर्देश पर अपराध एवं अपराधियों पर थानाध्यक्ष दिव्य प्रकाश सिंह के कुशल नेतृत्व में उ0नि0 भगवान यादव मय हमराह उ0नि0 राधेश्याम सिंह हे0का0 अरविन्द यादव का0 अमृत चौधूर के साथ देखभाल क्षेत्र शान्ति व्यवस्था ड्यूटी चेकिंग सन्दिग्ध व्यक्ति वाहन इमिलिया घाट पुल के पास चेकिंग कर रहे थे कि मुखबिर खास ने आकर बताया कि एक व्यक्ति अवैध असलहा लेकर गोपालापुर की तरफ से आ रहा है मुखबिर की बातो का विश्वास करके हम लोग वही पुल पर इन्तजार करने लगे कि एक व्यक्ति गोपालापुर की तरफ से आता हुआ दिखाई दिया जो पुलिस को देखकर भागने लगा, को आवश्यक बल करते हुये पकड़ लिया गया । संदिग्ध व्यक्ति के पास से 1 नाजायज तमन्चा 315 बोर व एक जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ । जिसने अपना नाम आशीष यादव उर्फ बडकऊ यादन पुत्र राजकरन यादव उर्फ मल्लू यादव ग्राम राजापुर थाना रामपुर जनपद जौनपुर बताया, को हिरासत में लेकर आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुये अभियुक्त के विरूद्ध मु0अ0सं0 202/22 धारा 3/25 आयुध अधिनियम पंजीकृत किया गया ।