सही मार्गदर्शन मिले तो ये सामान्य बच्चों से कम नहीं हैं दिव्यांग

 

जौनपुर। दिव्यांग बच्चों की प्रतिभा को देखने से ऐसा लगा कि अगर इन्हें सही मार्गदर्शन मिले तो ये सामान्य बच्चों से कम नहीं हैं। इनको अगर सही प्रशिक्षण दिया जाय तो ये आगे चलकर अपने पैरों पर खड़े हो सकते हैं। इनको शारीरिक तथा मानसिक रूप से सशक्त बनाने की आवश्यकता है। उक्त बातें रचना विशेष विद्यालय में आयोजित साप्ताहिक कार्यक्रम के समापन समारोह को सम्बोधित करते हुए जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी सुरेश कुमार मौर्य ने कही।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए टीडीपीजी कालेज के प्रो. डा. अजय कुमार दुबे ने कहाकि रचना विशेष विद्यालय के अथक प्रयास से ये दिव्यांग बच्चे आज अपना प्रदर्शन इस मंच पर कर रहे हैं। इनकी प्रतिभा को देखने से ये नहीं लगता कि ये किसी भी प्रकार की दिव्यांगता से ग्रसित हैं। इनको सही मार्गदर्शन की जरूरत है। मेरी तरफ से विद्यालय के इन बच्चों के लिए किसी प्रकार की सहायता की आवश्यकता होगी मैं हमेशा इनके साथ खड़ा रहूंगा। कार्यक्रम में लायंस क्लब जौनपुर सूरज के अध्यक्ष आनन्द स्वरूप ने सभी बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए पुरस्कार प्रदान किया। कार्यक्रम में शिरकत करते हुए क्लब के जोन चेयरपर्सन संतोष कुमार साहू बच्चा ने विशिष्ट आवश्यकता वाले बच्चों की प्रतिभा को देखकर काफी सराहना की। इसके पूर्व अतिथियों ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। स्वागत वंदना पर शालू साहू और मुस्कान ने नृत्य प्रस्तुत किया। इस अवसर पर मूक बघिर, मानसिक मंद तथा दृष्टि बाधित बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया। मंच का संचालन विद्यालय के मुख्य समन्वयक सुनील कुमार गुप्ता ने किया। आगन्तुकों का स्वागत और आभार विद्यालय के प्रबन्धक नसीम अख्तर ने ज्ञापित किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के विशेष शिक्षक गौतम चन्द्र, दामिनी यादव, जितेन्द्र कुमार, नीतू यादव, लाल साहब, होरेन्द्र ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।

Related

डाक्टर 6276338115594766828

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item