माउण्ट लिट्रा जी स्कूल में प्री प्राइमरी बच्चों का कल्मिनेशन आयोजित

 

फतेहगंज, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के माउण्ट लिट्रा जी स्कूल में शुक्रवार को प्री प्राइमरी के बच्चों का कल्मिनेशन आयोजित हुआ। सीनियर केजी के बच्चों ने यातायात व्यवस्था पर अपना कार्यक्रम प्रस्तुत कर उपस्थित अभिभावकों को यह संदेश दिया कि आज के भाग दौड़ में यातायात नियमों का पालन अगर हम करते हैं तो दुर्घटना को रोका जा सकता है।

 उपस्थित अभिभावकों ने कार्यक्रम की सराहना करते हुये कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों के आयोजन से बच्चों के प्रतिभा में निखार आता है। कार्यक्रम के अंत में अभिभावकों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कोऑर्डिनेटर नूपुर सिंह ने कहा कि यही बच्चे कल के भविष्य हैं। इनके अंदर छिपी प्रतिभा को निखारने है तो माउंट लिट्रा जी स्कूल प्रतिबद्ध है। हमेशा इनको मंच प्रदान करता रहेगा ,ताकि आगे चलकर इनको अपनी बातों को रखने में कोई दिक्कत न हो। कार्यक्रम का संचालन मौलश्री राय ने किया। इस अवसर पर प्री प्राइमरी के शिक्षक सीता देवी, रूचि गुप्ता, अंजू सिंह, वंदना सिंह, पूनम सोनी, आकांक्षा, शुभम सिंह, अमृत प्रकाश, अभिनव श्रीवास्तव सहित तमाम शिक्षक व कर्मचारी उपस्थित थे।

Related

डाक्टर 1756874829357606821

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item