मानवीय स्वास्थ्य संरक्षण में औषधीय पौधों का विशेष महत्व है: प्रो० अरूण कुमार सिंह

 

जौनपुर। राजा हरपाल सिंह महाविद्यालय सिंगरामऊ जौनपुर में पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयन्ती के उपलक्ष्य में घरेलू पौधों का उपयोग विषय पर संगोष्ठी और मॉडल प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। किसान दिवस पर आयोजित इस संगोष्ठी कार्यक्रम में महाविधालय के प्राचार्य प्रो० अरुण कुमार सिंह ने कहा कि भारतीय संस्कृति में घरेलू पौधों के औषधीय उपयोग की प्राचीन परंपरा रही है। औषधीय पादप क्षेत्र के विकास में युवाओं को रोजगार प्रदान करने की काफी सम्भावना है क्योंकि देश और विदेश में औषधीय पौधों और उनकी तैयारियों के लिए एक बड़ा और लगातार बढ़ता हुआ बाजार है। छात्र-छात्राओं द्वारा घरेलू पौधों के उपयोग पर एक मॉडल प्रदर्शित किया गया जिसमें जागृति सिंह, अनुपम मिश्रा और संगम दास के मॉडल को सबसे अधिक सराहा गया। संगोष्ठी कार्यक्रम में विषय प्रवर्तन वनस्पति विज्ञान विभाग के अध्यक्ष डॉ.राजीव कुमार त्रिपाठी ने किया और आमन्त्रित अतिथियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापन विभाग के प्राध्यापक डॉ.सतीश कुमार द्वारा किया गया। उक्त अवसर पर प्रो० सुधीर कुमार सिंह, प्रो० इंदु प्रकाश सिंह, डॉ.अजय दुबे, डॉ.सन्तोष कुमार सिंह, डॉ.संजय तिवारी, प्रभाकर सिंह, आशीष मिश्र, पृथ्वीपाल सहित बड़ी संख्या में महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Related

डाक्टर 1184084250338491812

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item