गाय बांधने के विवाद को लेकर दो भाइयों में हुई मारपीट
https://www.shirazehind.com/2022/12/blog-post_70.html
धर्मापुर, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के प्रेमापुर गांव निवासी रामचंद्र व लाल चन्द्र जो आपस मे सगे भाई हैं, में शनिवार को गाय बांधने को लेकर विवाद हो गया। आरोप है कि रामचन्द्र अपनी गाय बांध रहे थे तभी उनके भाई लाल चन्द्र पहुचकर उनको रोकने लगे तथा उनका नाद उखाड़कर फेक दिए और गाय का रस्सी खूंटा खोलकर भगा दिए। इसी बात पर दोनों पक्षों में मारपीट हो गई। एक पक्ष द्वारा दी गई सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों से लालचन्द्र व रामचन्द्र को हिरासत में ले लिया। इस मामले में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष विक्रम लक्ष्मण सिंह ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है। अभी कार्रवाई की जा रही है।