ट्रेन से कटकर युवक की हुई मौत

प्राप्त जानकारी के उक्त गांव निवासी रामधनी बिंद का पुत्र विकास बिंद जंगीपुर कला गांव के समीप वाराणसी-फैजाबाद रेलमार्ग पर ट्रेन से कटकर जान दे दिया। स्वजनों ने बताया कि युवक की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी। आज वह घर से अचानक गायब हो गया था। खोजबीन करने के बाद सूचना मिली कि कोई युवक रेलमार्ग पर कटा पड़ा है। जब हम लोगों ने देखा तो उसकी पहचान विकास बिंद के रूप में हुई। वहीं घटना की जानकारी जैसे ही ग्रामीणों को हुई तो लोगों ने इसकी सूचना पूर्वांचल चौकी इंचार्ज संतोष यादव को दे दिया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अन्त्य परीक्षण हेतु भेज दिया। चौकी इंचार्ज संतोष यादव ने बताया कि युवक की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी। पिता की तहरीर पर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर विधिक कार्रवाई की जा रही है।