कला एवं विज्ञान प्रदर्शनी का हुआ आयोजन

 

जफराबाद, जौनपुर। स्थानीय कस्बे में स्थित श्री केपी पांडेय इंटर कालेज में गुरुवार को कला एवं विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन हुआ जहां सैकड़ों बच्चों ने हिस्सा लिया। प्रदर्शनी में हाईस्कूल तथा इंटर के छात्र—छात्राओं ने अपने हाथों से विभिन्न प्रकार के वैज्ञानिक तथा शिक्षा से सम्बंधित सामानों की बनाकर लगाया। प्रदर्शनी में स्वशन तंत्र, उत्सर्जन तंत्र, पाचन तंत्र, सांची का स्तूप, आलेखन चित्र सहित कई ऐतिहासिक धरोहरों को थर्माकोल, कागजात आदि से बनाकर लगाया गया। छात्र—छात्राओं द्वारा प्रदर्शनी में लगाये सामानों का कालेज के प्रबन्धक संजीव पांडेय, शिवशंकर निर्मल, जितेन्द्र कुमार, भूपमणि बरनवाल, एमपी यादव, रितेश चौबे, सनाउल्लाह, मंगलेश पांडेय, रीता मौर्या, बागीश उपाध्याय आदि ने अवलोकन किया। इसके बाद प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान के बच्चों को पुरस्कृत किया गया।

बच्चों को सम्बोधित करते हुए प्रबन्धक श्री पांडेय ने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिता के आयोजन से बच्चों के अंदर एक स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना उतपन्न होती है। यह बच्चों के सर्वांगीण विकास में सहायक होती है।साथ ही उनका मनोबल बढ़ता है। इस अवसर पर तमाम लोग उपस्थित रहे।

Related

जौनपुर 4966219987264511664

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item