संगत पंगत संस्था ने सामूहिक विवाह सफल बनाने की अपील किया

http://www.shirazehind.com/2022/12/blog-post_89.html
जौनपुर। सामाजिक संस्था जेब्रा फाउण्डेशन ट्रस्ट द्वारा 18 दिसम्बर को मोहम्मद हसन इण्टर कालेज परिसर में आयोजित सामूहिक विवाह में सहयोग करने की अपील संगत पंगत के प्रदेश सहसंयोजक व भाजपा नेता राजेश श्रीवास्तव बच्चा भइया एडवोकेट ने की है. इन्होंने कहा कि दहेज समाज के लिए अभिशाप है. अनेक ल़डकियों की शादी इसी कारण नहीं हो पा रही है. इस सामाजिक बुराई को समाप्त करने के लिये मनुष्य की सोच में परिवर्तन लाना ही एक मात्र सार्थक प्रयास होगा और इसी सोच ने सामूहिक विवाह की सुन्दर विचारधारा को जन्म दिया है. संगत पंगत के जिला अध्यक्ष भाजपा नेता पंकज श्रीवास्तव हैप्पी ने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों में सभी वर्ग को मुक्तहस्त से आगे बढ़कर तन-मन-धन से सहयोग के लिये आगे आने की जरूरत है. विशाल कार्यक्रम एवं व्यवस्था में यथा संभव भागीदारी करने का प्रयास करें. बूँद-बूँद से घड़ा भर जाता है की अवधारणा को साकार करते हुए इस पुनीत कार्य को सफल बनाए।
सामाजिक संगठन संगत पंगत जौनपुर ने कायस्थ समाज के साथ साथ अन्य समाज के लोगो से अपने परिवार की बेटे बेटी की शादी सामुहिक विवाह में करने की अपील किया है सामुहिक विवाह एक पुनीत कार्य हैं।