आंगनबाड़ी केंद्रों पर वजन दिवस किया गया आयोजित

 जौनपुर। विकास खंड मछलीशहर की ग्राम पंचायत बामी स्थित कम्पोजिट विद्यालय परिसर में चलाये जा रहे तीनों आंगनबाड़ी केंद्रों पर मंगलवार को सामुदायिक गतिविधियों के अन्तर्गत आयोजित किये जा रहे कार्यक्रमों की श्रृंखला में वजन दिवस आयोजित किया गया जिसमें आंगनबाड़ी कार्यकत्री मीरा सिंह और सुमन सिंह ने शून्य से पांच वर्ष तक के बच्चों का वजन किया और उनकी ऊंचाई की माप की। उपस्थित अभिभावकों को आंगनबाड़ी कार्यकत्री मीरा सिंह ने बताया कि बच्चों के आयु के अनुसार ऊंचाई और वजन के अनुपात के आधार उनका श्रेणीकरण किया जाता है।श्रेणीकरण का कार्य ग्रोथ चार्ट के अनुसार सामान्य, कुपोषित एवं अतिकुपोषित तीन श्रेणियों में किया जाता है।श्रेणीकरण के पश्चात जिन बच्चों का आयु के अनुसार वजन और ऊंचाई  ठीक नहीं होती है उनके स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता होती है।वजन और ऊंचाई को पोषण ट्रैकर पर आन लाइन फीडिंग का कार्य किया जाता है।

उल्लेखनीय है कि मंगलवार को जनपद के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर वजन दिवस आयोजित करने के लिए आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को निर्देशित किया गया था। आज के वजन दिवस कार्यक्रम में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के अलावा तीनों सहायिकाओं उर्मिला, प्रमिला और ममता ने सहयोग किया।

Related

जौनपुर 7882483971713337723

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item