गेहूं की पहली सिंचाई में युद्ध स्तर जुटे हैं किसान

 

जौनपुर। गेहूं की अच्छी पैदावार के लिए समय पर बीज बोने के साथ -साथ समय से और सही विधि से सिंचाई करना महत्वपूर्ण होता है। गेहूं की प्रथम सिंचाई बहुत ही महत्वपूर्ण होती है जो बुआई के सामान्यतः 20 से 25 दिनों के अन्दर कर देनी चाहिए।इसे क्राउन रुट इनिटिएशन अवस्था कहा जाता है ।इस अवस्था में गेहूं की जड़ों का विकास सबसे तीव्र गति में होता है इन्हीं जड़ों के विकास पर ही कल्लों का विकास निर्भर करता है।अगर इस अवस्था में सिंचाई में लापरवाही हुई तो पैदावार पर इसका नकारात्मक प्रभाव पड़ना निश्चित होता है।जनपद के ग्रामीण इलाकों में जिन किसानों ने समय से गेहूं की बुआई की थी, वे अब इसकी सिंचाई में जुट गए हैं। विकास खंड मछलीशहर के गांव बामी के अनुभवी किसान प्रेमचंद प्रजापति कहते हैं कि गेहूं की पहली सिंचाई में इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि सिंचाई में खेत में ज्यादा पानी नहीं लगना चाहिये क्योंकि अधिक जलजमाव से गेहूं की फसल पीली पड़ने लगती है। चूंकि मौसम इस समय साफ चल रहा है। बरसात की सम्भावना नहीं दिख रही है अतः किसान भाइयों को निश्चिंत होकर गेहूं की  पहली सिंचाई समय से कर देनी चाहिए।

Related

डाक्टर 5983039172514939750

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item