मुख्यमंत्री से औषधि निरीक्षक के भ्रष्टाचार की शिकायत

 

जौनपुर। जनपद की अग्रणी दवा संगठन केमिस्ट एंड कास्मेटिक वेलफेयर एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तथा सहायक आयुक्त औषधि वाराणसी को पत्र लिखकर जनपद के औषधि निरीक्षक द्वारा दवा व्यवसायियों के उत्पीडऩ तथा भ्रष्टाचार के जांच की मांग की है। अपने पत्र में संगठन ने बताया है कि औषधि निरीक्षक दवा के दुकान के जांच में विभागीय कर्मचारियों को साथ न लेकर प्राइवेट बाउंसरों को लेकर चलते हैं जो दवा व्यवसायियों को डरा धमका कर पैसे की अवैध वसूली कर रहे हैं।साथ ही में पत्र में लिखा है कि औषधि निरीक्षक जांच के नाम पर हजारों रुपए की दवाएं बिना कागजी कार्यवाही के अवैध रूप से उठा ला रहे हैं तथा नमूने के तौर पर महंगी दवाओं का नमूना लिया जा रहा है जिसका नियम के अनुसार दवा व्यवसायियों को उसका भुगतान भी नहीं किया जा रहा है।           संगठन ने सहायक आयुक्त औषधि वाराणसी को लिखे पत्र में मांग की है कि फार्म 35 पर औषधि निरीक्षक द्वारा गलत जानकारी और टिप्पणियों पर दवा व्यवसायियों के खिलाफ कोई दंडात्मक कार्यवाही न की जाएं। संगठन के अध्यक्ष महेन्द्र गुप्ता और महामंत्री राजेंद्र निगम ने मुख्यमंत्री से औषधि निरीक्षक के खिलाफ दवा व्यवसायियों के उत्पीडऩ तथा इनके द्वारा किए जा रहे भ्रष्टाचार की उच्चस्तरीय जांच की मांग की है।

Related

जौनपुर 2712066625146782122

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item