साइबर विशेषज्ञ ओपी जायसवाल सहित टीम की मेहनत लायी रंग

 

जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के डीन से साइबर ठगी में से आधा पैसा उनके खाते में वापस मिल गया। जिले की साइबर टीम के प्रयास से सफलता मिली है। बता दें कि पूविवि के पूर्व डीन प्रो. बीडी शर्मा से बैंक मैनेजर बनकर जालसाजों ने उनके खाते से दो बार में 1 लाख 90 हजार रुपए ट्रांसफर कर लिए थे। और जब उन्हें रकम गायब होने की जानकारी मैसेज से मिली तब प्रो. बीडी शर्मा ने तत्काल बैंक व पुलिस के उच्च अधिकारियों से लेकर संबंधित अधिकारियों को सूचना दी जिस पर जिले के साइबर क्राइम टीम एक्टिव हो गई। उच्च अधिकारियों और प्रशासन के निर्देश पर टीम के साइबर विशेषज्ञ ओपी जायसवाल ने काफी प्रयास किया। इसके बाद प्रो. शर्मा के पूर्वांचल विद्यालय परिसर स्थित बैंक के खाते में 94993 रिफंड मिल गये जिससे उनको राहत मिली। हालांकि इस प्रयास में साइबर विशेषज्ञ ओपी जायसवाल ने भरोसा दिया कि प्रयास जारी है। जल्दी ही शेष राशि उनके खाते में वापस मिल जाएगी और जालसाज को चिन्हित करने का काम किया जा रहा है। उन्हें भी पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है। प्रो. शर्मा ने बताया कि लोगों के प्रयास और सीसीपीओ ओपी जायसवाल व विभागीय प्रयास से आधी रकम वापस मिल गई है और शेष रकम जल्दी ही वापस कराने का भरोसा दिया गया है।

Related

JAUNPUR 4059215418449846290

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item