रात में किसानों के लिए आसमान से हुई सोने की बारिश

जौनपुर। शुक्रवार को दोपहर बाद जनपद में आसमान में बादल दिखने शुरू हो गये थे और शाम होते -होते आसमान में बादलों की सघनता बढ़ती गई और आधी रात के करीब बादलों की गड़गड़ाहट के साथ बारिश शुरू हो गई जो आधे घंटे से भी कम समय तक रही। शनिवार को सुबह होने पर मौसम सामान्य होने लगा और दिन भर सूरज की चमक बरकरार रही। बारिश होने के कारण सड़क के किनारों और गड्ढों में पानी भर गया था जिस कारण सुबह सड़कें कीचड़ से लथपथ हो गई थी और लोग सड़कों पर फिसलने के डर से धीमी गति से बाइक चलाते नजर आये।

आज की रात की बारिश के सम्बन्ध में विकास खंड मछलीशहर की ग्राम पंचायत बामी के किसान प्रेमचंद प्रजापति कहते हैं कि हल्की बारिश से चने और मटर की फसल को लाभ ही होगा और गेहूं की ऐसी फसल जिसकी एक भी बार अभी सिंचाई नहीं हुई थी उसे भी लाभ ही होने वाला है ।गेहूं के जिन खेतों की सिंचाई हो चुकी थी उनमें भी इतनी कम बारिश से पौधों को पीले पड़ने की सम्भावना नहीं है क्योंकि पूरे दिन मौसम सामान्य ही रहा है। पिछले सप्ताह जिस तरह से तापमान सामान्य हो गया था यह गेहूं की फसल के विकास के लिए उचित नहीं था। आज रात की बारिश से तापमान में गिरावट हो गई है जो गेहूं की फसल के लिए लाभदायक रहेगी और अच्छा हो कि तापमान में यह कमी फरवरी के पहले सप्ताह तक बरकरार रहे।

Related

डाक्टर 4096490878559684514

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item