जौनपुर शहर में विकराल होती जा रही जाम की समस्या, उच्चाधिकारी उदासीन
https://www.shirazehind.com/2023/01/blog-post_193.html
जौनपुर। शहर में इस समय सीवर पाइप लाइन डालने का काम हो रहा है जिसकी वजह से शहर की प्रमुख सड़कों की खुदाई की गयी है जिससे जनसामान्य को आवागमन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। गत वर्ष 57.29 लाख रुपए की लागत से बने पाण्टून सेतु पीपे का पुल जो अचला घाट से मियापुर में निकलता है। अगर वह पुल समय से जोड़ दिया गया होता तो शहरवासियों के आवागमन की समस्या कुछ कम हो जाती, मगर ऐसा नहीं हो पाया। पीडब्ल्यूडी विभाग के उच्च अधिकारी राजेंद्र कुमार से दूरभाष पर वार्ता करने पर उन्होंने बताया कि बारिश के कारण 15 जून से 15 अक्टूबर तक पुल को खोलकर आवागमन बन्द कर दिया जाता है, उसके बाद नियमानुसार जोड़ दिया जाता है। शहर के आवागमन की विकराल समस्या होने के वावजूद भी लगभग 3 माह पहले क्यों नहीं जोड़ा गया? दो दिन पूर्व दूरभाष से हुई वार्ता पर राजेंद्र कुमार ने कहा कि टेंडर खुल गया है अब एक हफ्ते में जुड़ जाएगा। पाण्टुन पुल अनायास ही तीन माह तक बन्द रहने के कारण आने जाने वालों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। जनता कराह रही है और प्रशासन—शासन मूकदर्शक बना हुआ है।