आज वही हिन्दू है जिनके पूर्वज मुगलों के सामने घुटने नहीं टेके: डा. तोगड़िया

 

जौनपुर। आज से लगभग 5 सौ साल पहले हिन्दू एकत्रित नहीं हुये थे तो मन्दिर तोड़कर बाबरी मस्जिद बना दिया गया लेकिन आज हिन्दू एकत्रित हो गये तो पुन: मन्दिर का निर्माण कराया जा रहा है। आज जो हिन्दू इस धरती पर हैं, ये वही हिन्दू हैं जिनके पूर्वजों ने मुगलों के सामने घुटने टेक करके इस्लाम धर्म नहीं अपनाये थे। उक्त बातें नगर के टीडी इण्टर कालेज में शनिवार की शाम को आयोजित हिन्दू रक्षा निधि अर्पण कार्यक्रम में अन्तर्राष्ट्रीय हिन्दू परिषद एवं राष्ट्रीय बजरंग दल के संस्थापक अध्यक्ष डा. प्रवीण भाई तोगड़िया ने कही।

कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से रूबरू होने के बाद मंच के माध्यम से हिन्दू ही आगे का नारा बुलन्द किया। साथ ही कहा कि जब भी हिन्दू एकत्रित हुये हैं तो इतिहास बना दिये हैं जिसका प्रमाण यह रहा कि कई मुगलों को इसी धरती पर नेस्तनाबूद कर दिये हैं। इसके अलावा उन्होंने वीर हिन्दू, विजेता हिन्दू, समृद्ध हिन्दू, संगठित हिन्दू, सुरक्षित हिन्दू के साथ सम्मानयुक्त हिन्दू का नारा देते हुये सभी लोगों से उपरोक्त वाक्यों को साकार करने के लिये संकल्प भी लिया।

उन्होंने ने यह भी कहा कि यदि जनसंख्या कानून नही बना तो आने वाले समय मे फिर राममंदिर को तोड़कर पुनः मस्जिद बना दिया जाएगा। 

इसी क्रम में दर्जनों हिन्दू बालिकाओं व बालकों को त्रिशूल दीक्षा देते हुये सभी को त्रिशूल भी भेंट किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कार्याध्यक्ष डा. वीरेन्द्र प्रताप सिंह प्रधानाचार्य एवं संचालन चन्द्र प्रकाश तिवारी विभाग महामंत्री अन्तर्राष्ट्रीय हिन्दू परिषद ने किया। अन्त में अहिप के जिलाध्यक्ष अजय पाण्डेय ने समस्त आगंतुकों व सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त किया। 

इससे पूर्व पिछले कई दिनों से अर्पण कार्यक्रम के उद्देश्य से दौरे पर निकले श्री तोगड़िया का नगर आगमन पर नईगंज तिराहे पर जोरदार स्वागत किया गया। इसके बाद नगर भ्रमण करते हुये वह कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे जहां छोटी बच्ची तेजस्वी जायसवाल व सोनी जायसवाल ने तिलक लगाया जिसके बाद उपस्थित अन्य बच्चियों ने पुष्पवर्षा करके उनका स्वागत किया।

इस अवसर पर राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री ईश्वरी प्रसाद, क्षेत्रीय महामंत्री धनंजय सिंह, प्रान्त महामंत्री काशी तरूण शुक्ल, प्रान्त सह संगठन मंत्री संजय दूबे, राष्ट्रीय बजरंग दल के प्रान्तीय अध्यक्ष नरेन्द्र शास्त्री, फलाहारी महाराज, चन्दन तिवारी, पवन राय, रमेश मिश्र, राकेश श्रीवास्तव, प्रभाकर तिवारी एडवोकेट, नागेन्द्र सिंह, कुंवर दूबे, अरविन्द मिश्रा, राहुल प्रजापति, सचिन श्रीवास्तव, रामजी सोनी, विवेक गुप्ता, अवधेश बरनवाल, राष्ट्रीय छात्र परिषद के मनसिज पाण्डेय, निखिल सिंह सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

Related

डाक्टर 1351137747981148217

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item