पतंग के चक्कर में हाईटेंशन विद्युत की चपेट में आने से किशोर झुलसा

मुंगराबादशाहपुर, जौनपुर। कटी पतंग के हाई वोल्टेज तार से निकलने के चलते एक किशोर की हाई बोल्टेज विद्युत करेंट के चपेट में आने से गंभीर रूप से झुलस गया। अविलंब परिजनों ने उपचार हेतु उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर ले आए । जहां उसकी हालत नाजुक देख चिकित्साधिकारी ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज हेतु मेडिकल कालेज प्रयागराज के लिए रेफर कर दिया ।


बताते हैं कि थाना क्षेत्र के कमालपुर गांव निवासी नेहाल अहमद (16) पुत्र मुन्ना मकर संक्रांति पर्व पर रेलवे ट्रैक के निकट पतंग उडा़ रहा था ।पतंग उड़ाने के दौरान उसकी पतंग रेलवे ट्रैक के ऊपर से गुजरे हाई बोल्टेज विद्युत तार में फंस गई जिसे निकालने के चलते हाई बोल्टेज विद्युत करेंट की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गया । सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे परिजन आसपास के लोगों के साथ उपचार हेतु मुंगराबादशाहपुर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां उसकी हालत नाजुक देख चिकित्साधिकारी ने प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर उपचार हेतु मेडिकल कालेज प्रयागराज के लिए रेफर कर दिया। नेहाल की हालत गंभीर बताई जा रही है वह 60 प्रतिशत से अधिक झुलस गया है।

Related

JAUNPUR 8294824988196482641

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item