सड़क सुरक्षा जागरूकता के लिए छात्रों ने निकाली बाइक रैली

मुंगराबादशाहपुर,जौनपुर। क्षेत्र के कंपोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय गरियांव में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के निर्देश पर सड़क सुरक्षा पखवारा मनाया गया। जिसमें छात्रों ने बैनर सहित स्लोगन लिखी हुई तख्तियां लेकर नारों के साथ स्कूल से पूरे गरियांव बाजार तक मानव श्रृंखला बनाकर सब को जागरूक किए। इस दौरान छात्रों के मानव श्रृंखला के साथ मोटरसाइकिल की रैली भी निकाली।


 रैली के दौरान जो हेलमेट नहीं लगाए थे और कार में जो सीट बेल्ट नहीं लगाए थे उनको रोक कर छात्रों ने फूल भेटकर जीवन सुरक्षित करने हेतु जागरूक किया । रैली समापन पर प्रधानाध्यापक संजय कुमार मिश्र ने अपने उद्बोधन में कहा कि सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन न करने के कारण अनेक लोग दर्दनाक हादसे का शिकार हो रहे हैं। यदि हम सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करेंगे तो ऐसे हादसे रोकने में मदद मिलेगी। सभी बाइक सवार को हेलमेट और कार सवार को सीट बेल्ट लगाना जरूरी है। इसके पूर्व एआरपी उपेंद्र सिंह और जीत लाल बिंद ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। उक्त रैली गांव गली मोहल्ले और बाजार से होते हुए स्कूल पर आकर समाप्त हुई। इस अवसर पर विजय कुमार मिश्र, अमित कुमार गुप्ता, संतोष कुमार मिश्र, राजेश कुमार गुप्ता, प्रमोद कुमार मौर्या, आदिल आनंद मौर्य, मोहम्मद इमरान, मोहम्मद जावेद, विनोद कुमार, संतोष कुमार विश्वकर्मा, शिवम कुमार गुप्ता, राणा प्रताप सिंह ,चौहान गिरजा शंकर यादव , मनोज सिंह, संतोष कुमार मौर्य, रमेश कुमार सहित बड़ी संख्या में लोग रैली में शामिल हुए।

Related

जौनपुर 8088948985138824890

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item