जीके प्रतियोगिता में नेशनल चिल्ड्रेन स्कूल के छात्रों का रहा दबदबा

 

जौनपुर । नगर की एक निजी संस्थान की ओर आयोजित सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में नेशनल चिल्ड्रेन स्कूल के छात्रों का दबदबा रहा। इसी स्कूल की छात्रा हर्षिता और दिव्यांशी सोनी को क्रमशः पहला और दूसरा स्थान मिला। 18 स्थान तक पाने वाले छात्रों को पुरस्कार वितरण समारोह में पुरस्कृत किया गया।

छात्रों की प्रतिभा को निखारने के लिए निजी संस्थान साईं कम्प्यूटर इंस्टीट्यूट की ओर से पहली जनवरी को सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता आयोजित कराई गई थी। जिसमें विभिन्न स्कूलों से इंटर तक के कुल 180 छात्रों ने भाग लिया था। परिणाम में 18 छात्रों को रैंक दिया गया। जिसमें नेशनल चिल्ड्रेन स्कूल के आठ छात्रों ने बाजी मारी। पहला और दूसरा स्थान इसी स्कूल के छात्रों को मिला। जबकि तीसरा स्थान सनराइज पब्लिक स्कूल के शिवांश कुमार को मिला। रैंक पाने वाले छात्रों को भाजपा नेता विजय सिंह विद्यार्थी के हाथों मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया गया। उन्होंने कहा कि आधुनिक युग में बच्चों को तकनीकी शिक्षा बेहद जरूरी है। प्रतियोगिता के आयोजक संस्था संचालक अमित श्रीवास्तव ने आभार व्यक्त किया। संचालन नेशनल चिल्ड्रेन स्कूल के उप प्रधानाचार्य राधेश्याम यादव ने किया। इस मौके पर प्रबंधक लक्ष्मी शंकर श्रीवास्तव, डा.नदीम अफरोज, आनंद बरनवाल, शांतिभूषण मिश्रा, सन्दीप सिंह, मोनू गुप्ता, मनोज श्रीवास्तव मौजूद रहे।

Related

जौनपुर 7453265176674493476

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item