कड़ाके की ठंड में अलावा बना राहगीरों का सहारा

 

जलालपुर। क्षेत्र में पड़ रही  कडा़के की ठंड को देखते हुए प्रशासन द्वारा  जगह-जगह  जलवाएं गये अलाव ही इन दिनो  राहगीरों का सहारा बना हुआ है। राहगीरों की सुविधा के लिए  अलाव जलाने के लिए  राजस्व टीम द्वारा लकड़ियों की प्रयाप्त मात्रा में ब्यवस्था की गई है और शाम होते ही अलावा जलवा दिया जाता है।

मंगलवार को भी दिन भर कोहरा छाया रहा शाम को हल्का सा सूरज दिखाई दिया और धूप निकलते ही साथ में चल रही हवा ने ठंड की रफ्तार और तेज कर दी। शाम होते ही लोंग अपने-अपने घरों में घूस जा रहें है। ऐस में
जरूरी काम से निकले लोंगों के लिए अलाव ही एक मात्र सहारा  बना हुआ है। जलालपुर चौराहे पर जल रहें अलाव वाराणसी, जौनपुर, मड़ियाहूं, केराकत सहित अन्य जगहो पर जाने व आने वाले लोंगों के लिए एक मात्र सहारा बना हुआ है। राजस्व निरीक्षक सुशील कुमार त्रिपाठी ने बताया कि  त्रिलोचन महादेव, जलालपुर चौराहा, जलालपुर तिरहा पर इन दिनो शाम को  रोजाना अलावा जलवाया जा रहा है जब तक कड़ाके की ठंड पड़ती रहेगी तब तक  अलाव जलता रहेंगा।

Related

JAUNPUR 6608074569958438423

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item