ग्राम चौपाल की तैयारी, की जायेगी डिजिटल डायरी

जौनपुर। शुक्रवार से जनपद शुरू हो रहे ग्राम चौपाल के आयोजनों के एजेंडा बिन्दुओं और फोटोग्राफ्स की डिजिटल डायरी तैयार की जायेगी जिसे जिले स्तर पर सुरक्षित रखा जायेगा।शासन के आदेशानुसार प्रत्येक शुक्रवार को जनपद की प्रत्येक विकासखण्ड में दो ग्राम पंचायतों में ग्राम चौपाल के आयोजनों का रोस्टर जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा द्वारा जारी कर दिया गया है। जिसमें ' गांव की समस्या, गांव में समाधान' की थीम पर ग्राम स्तर पर शिकायतों एवं समस्याओं के समाधान के साथ ग्राम विकास के विभिन्न कार्यक्रमों और निर्माण कार्यों का भौतिक सत्यापन भी किया जायेगा। मुख्य विकास अधिकारी स्वयं किसी गांव की ग्राम चौपाल में शामिल होंगे। ग्राम चौपाल के आयोजनों का व्यापक प्रचार- प्रसार किया जायेगा। चौपाल में जन प्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया जायेगा तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी और कर्मचारी प्रतिभाग करेंगे।कुल पांच प्रारूपों पर ग्राम पंचायत के बाहर रहने वाले नागरिकों, संभ्रांत नागरिकों, खिलाड़ियों, ग्राम चौपालों की साप्ताहिक प्रगति का विवरण एवं गांव के सार्वजनिक एवं सांस्कृतिक महत्व के स्थलों का विवरण तैयार किया जायेगा। ग्राम चौपाल में शामिल होने वाले अधिकारी उसी गांव में पुनः एक माह बाद जाकर समस्या निराकरण के सम्बन्ध में फीड बैक प्राप्त कर उससे मुख्य विकास अधिकारी को अवगत करायेंगे। अच्छा कार्य करने वाले जन प्रतिनिधियों और कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया जायेगा। इस सम्बन्ध में विकास खंड मछलीशहर की ग्राम पंचायत बामी की प्रधान श्रीमती सरोज सिंह कहना है कि जनपद स्तर पर जारी रोस्टर में उनकी ग्राम पंचायत के लिए 17 मार्च की तिथि ग्राम चौपाल के लिए निर्धारित की गई है।

Related

जौनपुर 1912186001545827567

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item