मुख्य सचिव के निर्देश पर एमडी जल निगम पहुंचे जौनपुर, की सीवर लाइन बिछाने की गुणवक्ता की जांच , मिली खामियां

 

जौनपुर। मुख्य सचिव के निर्देश पर सोमवार को नगर बिछाई जा रही सीवर पाइप लाइन के कार्यो की गुणवक्ता की जांच करने के लिए उत्तर प्रदेश जल निगम के प्रबंध निदेशक जिले में पहुँचकर जांच पड़ताल किया। कार्य मे  खामियां मिलने और धीमी गति से कार्य होने पर एमडी ने कार्यदायी कम्पनी के जीएम को कड़ी फटकार लगाते हुए आदेश दिया कि गुणवक्तायुक्त समय सीमा के अंदर कार्य पूरा कर लिया जाय अन्यथा कंपनी को ब्लैक लिस्टेड करके कठोर कार्रवाई की जाएगी। 

मालूम हो कि रविवार को जिले में हो रहे विकास कार्यो , सरकारी योजनाओं और कानून व्यवस्था की समीक्षा करने के लिए मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र आये थे। समीक्षा और स्थलीय निरीक्षण में नगर में चल रहे सीवर पाइप लाइन बिछाने का हो रहे कार्यो में खामियां मिली थी उन्होंने मौके से जलनिगम के एमडी को इस कार्य का स्थलीय निरीक्षण करने रिपोर्ट देने का निर्देश दिया था। 

सोमवार को प्रमुख सचिव/प्रबन्ध निदेशक, उ0प्र0 जल निगम (नगरीय) अनिल कुमार (तृतीय) व जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा द्वारा अमृत कार्यक्रम के अन्तर्गत जौनपुर शहर हेतु निर्माणाधीन सीवरेज योजना की समीक्षा बैठक उ0प्र0 जल निगम (नगरीय) के अधिकारियों तथा कार्यकारी फर्म मैसर्स टेक्नोेक्राफ्ट कंस्ट्रक्शन, प्रा0लि0, नोएडा (उ0प्र0) के प्रतिनिधियों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में की गयी।

           समीक्षा बैठक में परियोजना की धीमी प्रगति पर एवं अन्य खोदी गयी सड़कों के समयान्तर्गत मोटरेबल व स्थायी पुर्नस्थापना न किये जाने से जनमानस के आवागमन में हो रही असुविधा पर अप्रसन्नता व्यक्त की गयी एवं कार्यकारी फर्म मैसर्स टेक्नोेक्राफ्ट कंस्ट्रक्शन, प्रा0लि0, नोएडा (उ0प्र0) के जी0एम0 फतेह शर्मा को कड़े निर्देश दिये गये कि मैनपावर व टी0एण्ड पी0 बढ़ाते हुये प्रत्येक दशा में कार्यो को निर्धारित समय में पूर्ण करायें तथा जिन रोडों को खोदकर सीवर बिछाया जाये उन्हें तत्काल मोटरेबल किया जाये, जिससे जनता के आवागमन में कोई भी असुविधा न हो अन्यथा की दशा में फर्म के विरूद्ध कठोरतम् कार्यवाही की जायेगी। 
      समीक्षा बैठक के बाद गांधी तिराहा के पास चल रहे कार्यो का निरीक्षण किया गया तथा मुख्य अभियन्ता व अधीक्षण अभियन्ता को निर्देश दिया गया कि सीवरेज कार्यो की प्रगति की साप्ताहिक समीक्षा की जाये। 
      बैठक व निरीक्षण के दौरान कार्यकारी फर्म मैसर्स टेक्नोेक्राफ्ट कंस्ट्रक्शन, प्रा0लि0, नोएडा (उ0प्र0) के जी0एम0 फतेह शर्मा द्वारा प्रमुख सचिव महोदय को आश्वासन दिया गया कि खोदी गयी सड़कों को तत्काल मोटरेबल करते हुये योजना को माह-अप्रैल, 2023 तक अवश्य पूर्ण कर लिया जायेगा। 
     इस दौरान मुख्य अभियन्ता, (प्र0क्षे0), उ0प्र0 जल निगम (नगरीय), प्रयागराज प्रदीप कुमार गुप्ता, अधीक्षण अभियन्ता, निर्माण मण्डल, उ0प्र0 जल निगम (नगरीय), वाराणसी मनोज कुमार, अधिशासी अभियन्ता, सहायक अभियन्ता, जूनियर इंजीनियर, निर्माण खण्ड, उ0प्र0 जल निगम (नगरीय), जौनपुर सचिन सिंह, कार्यकारी फर्म मैसर्स टेक्नोेक्राफ्ट कंस्ट्रक्शन, प्रा0लि0, नोएडा (उ0प्र0) के जी0एम0 फतेह शर्मा व अन्य लोग उपस्थित रहे।

Related

डाक्टर 5318002625638965567

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item