कैशलेश चिकित्सा कार्ड बनाने में बिलम्ब से पेंशनर्स आक्रोशित

जौनपुर। सेवानिवृत्त कर्मचारी एवं पेंशनर्स एसोसिएशन उत्तर प्रदेश जनपद शाखा जौनपुर की मासिक बैठक कलेक्ट्रेट परिसर स्थित पेंशनर्स भवन में जनपद अध्यक्ष सी0बी0 सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई। 

      बैठक में संगठन की सदस्यता के व्यापक प्रचार प्रसार करने का निर्णय लिया गया साथ ही पेंशनर्स के कैशलेस चिकित्सा कार्ड बनवाने में हो रहे अत्यधिक विलंब पर आक्रोश व्यक्त किया गया साथ ही वरिष्ठ कोषाधिकारी से मांग की गई कि जो पेंशनर्स कैशलेस चिकित्सा कार्ड बनवाने हेतु आवेदन किए हैं उनका सत्यापन कार्य शीघ्र पूरा किया जाय, साथ ही लखनऊ स्थित कार्यदाई संस्था सांची से कार्ड्स डाउनलोड करने में आ रही कठिनाई को शीघ्र दूर कराया जाए। पेंशनर्स दिवस पर दी गई पेंशनरों की समस्या को शीघ्र दूर कराया जाए। बैठक में बड़ी संख्या में पेंशनर्स उपस्थित होकर सदस्यता ग्रहण किए।
         बैठक को मुख्य रूप से सर्वश्री श्याम बिहारी सिंह, पूर्व अध्यक्ष कलेक्ट्रेट केके तिवारी, एसएन सिंह, गोरखनाथ माली, ओमप्रकाश सिंह, मंजू रानी राय, ओंकार नाथ मिश्र, सुभाष चंद्र मौर्य, केदारनाथ, मिथिलेश कुमार जायसवाल, विभूति नारायण, कृपा शंकर उपाध्याय, मोहम्मद हाशिम, कंचन सिंह, हरिराम यादव, यदुनाथ यादव आदि ने संबोधित किया। 
       बैठक के अंत में खराब मौसम के कारण विषम परिस्थितियों में भी उपस्थित सभी साथियों के मंगल भविष्य की शुभकामनाएं के साथ अध्यक्ष ने बैठक समाप्त की धोषणा किया। संचालन श्रीराम अवधलाल श्रीवास्तव कार्य वाहक उपाध्यक्ष ने किया।

Related

डाक्टर 1320299693520219206

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item