लेखाधिकारी के आश्वासन पर धरना हुआ समाप्त

 

जौनपुर । पूर्व माध्यमिक संघ जौनपुर के तत्वाधान में धरने पर अपनी मांगों के क्रम में बैठे हुए पदाधिकारियों के समक्ष विभिन्न विकास खंडों से से आये हुए ब्लॉक पदाधिकारी व अध्यापको द्वारा अपनी समस्याओं को धरने में बताया गया अध्यापको को जिला मुख्यालय पर आने पर जो भी समस्या होती है उसको जिलाध्यक्ष, सुशील उपाध्याय ने कहा कि ये मांगे जिलाबेसिक शिक्षा अधिकारी से व लेखाधिकारी बेसिक के समक्ष रखी जायेगी।

धरने में जिलामंत्री डॉ मनीष सिंह सोमवंशी,कोषाध्यक्ष अच्छेलाल चौधरी,प्रादेशिक सदस्य,/मांडलिक उपाध्यक्ष डॉ संतोष तिवारी ने सबको आश्वस्त किया कि शिक्षक हित मे कार्य किया जाएगा।दोपहर बाद जिलाबेसिक शिक्षा अधिकारी व लेखाधिकारी बेसिक,ने धरनास्थल पर पहुँच कर ,सभी लोगो को आश्वस्त किया कि आज तक शिक्षक,व शिक्षक प्रतिनिधियों से  सम्मानपूर्वक व्यवहार किया जा रहा है,और करता रहूंगा। समय पर शिक्षकों का वेतन दिया जाएगा।

1 अप्रैल 2005 या उसके पश्चात नियुक्त नियुक्त कार्मिको का वेतन 'प्रान'नंबर रजिस्ट्रेशन के पश्चात देने का आदेश है।उन्होंने बताया इनकम टैक्स फ़ाइल जितने जल्द संबंधित बिकास खंड से प्राप्त होगी उतनी जल्दी जांच कर अगले माह का वेतन देने का प्रयास किया जाएगा।लेखाधिकारी महोदय ने जीपीएफ़ पास बुक व लेखा पर्ची के बारे में बताया कि इस समस्या का हल जल्द ही किया जाएगा।संगठन के द्वारा जिला बेसिक अधिकारी,व लेखा धिकारी,का आभार व्यक्त किया गया।धरने में अरुण सिंह अध्यक्ष सीनियर बेसिक संघ,अटेवा के राजेश उपाध्याय,प्राथमिक संघ के जिलामंत्री सतीश पाठक,मृत्युंजय सिंह,सत्यप्रकाश पांडेय,केशव प्रसाद सिंह,राजीव(,लोहिया),शैलेश चतुर्वेदी,अनुपम श्रीवास्तव,डॉ विजय बहादुर सिंह,रामकृपाल, संजय विनोद कुमार सिंह प्रदीप कुमार श्रीवास्तव राकेश उपाध्याय अजय पांडे महेंद्र कुमार ओम प्रकाश गुप्त राम सिंह सुरेंद्र प्रताप सिंह प्रवीण सिंह देवेंद्र श्रीवास्तव संजय दुबे संतोष सिंह काशी नंदन मिश्र विपिन सिंह,श्रीप्रकाश सिंह,समेत समस्त पदाधिकारी व शिक्षक उपस्थित रहे।

Related

डाक्टर 8836652694378252150

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item