जिले के नौ प्राथमिक शिक्षकों को मिला एडूलीडर्स अवार्ड 2022 सम्मान

 

जौनपुर। जो खुद जलकर दुसरो के कुल दीपक को शिक्षा की रोशनी से रोशन करते है वही असली गुरु माने जाते है , गरीब बच्चो को अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाने वाले जिले के नौ शिक्षकों समेत प्रदेश के डेढ़ सौ प्राथमिक स्कूल के टीचरो को महानिदेशक प्राथमिक शिक्षा विजय किरण आंनद ने एडूलीडर्स अवार्ड 2022 से सम्मानित किया।

बीते 4 फरवरी 2023 को लखनऊ के उद्यमिता विकास संस्थान में आयोजित निपुण भारत मिशन के  शैक्षिक गुणवत्ता सेमिनार एवं एडूलीडर्स यू. पी. सम्मान समारोह में महानिदेशक बेसिक स्कूल शिक्षा  विजय किरण आनंद द्वारा उत्तर प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों के 75 जनपदों से चयनित 150 शिक्षकों को सम्मानित किया गया। ये वो शिक्षक है जिन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य कर रहे हैं। यह कार्यक्रम 2022 के शिक्षक दिवस पर प्रस्तावित था परन्तु किन्हीं कारणों से स्थगित हो गया था। 

जौनपुर से एडूलीडर्स यू पी अवार्ड से सम्मानित होने वाली अध्यापक डॉ उषा सिंह प्रधानाध्यापिका पीएस चकताली, शिप्रा सिंह, चकताली सिरकोनी, अनुराग मिश्र, बदलापुर, रानी सिंह बदलापुर, ऋचा सिंह, सिरकोनी, सुमन गौतम सिरकोनी, अविनाश पाल सिरकोनी, अंकित यादव मुगराबादशाहपुर, प्रियंका मिश्र सिरकोनी ने अपने प्रयासों से अपने विद्यालय के इंफ्रास्ट्रक्चर को बेहतरीन बनाने, छात्रों के नामांकन एवं ठहराव में वृद्धि, स्मार्ट क्लास की व्यवस्था, छात्रों को विभाग के निर्देश से पहले ही 2014 में स्वेटर वितरित किए, बाला पेंटिंग, ई-शैक्षिक सामग्री का निर्माण एवं अपने यू-ट्यूब चैनल द्वारा प्रसार किया एवं SRG की भूमिका निभाते हुए छात्रों को मंडल स्तर तक प्रतिभाग व पुरस्कृत करवाया। 

   एडूलीडर्स यू पी के संस्थापक  सर्वेष्ट मिश्रा ने इस भव्य कार्यक्रम का सफल संयोजन EduleadersUP समूह के सहयोग से अत्यंत सराहनीय ढंग से किया।

   कार्यक्रम का उद्घाटन एवं त्रैमासिक पत्रिका एडूलीडर्स यू पी का विमोचन ए डी बेसिक लखनऊ मंडल  श्याम किशोर तिवारी एवं उद्यमिता विकास संस्थान के प्रौजेक्ट हेड  अखिलेश कुमार सिंह  एवं महानिदेशक स्कूल शिक्षा  विजय किरण आनंद  ने किया। 

कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि मैक्स इंफ्रावेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के CMD  गुलाम नबी खान एवं MD  अकबर खान थे एवं मुख्य अतिथि महानिदेशक बेसिक शिक्षा श्री विजय किरण आनंद जी रहे। सभी एडूलीडर अवार्डी शिक्षकों के मुख्य कार्यों को प्रोजेक्टर पर प्रस्तुत किया गया। शिक्षकों ने शिक्षण सहायक सामग्री का प्रदर्शन किया।। मुख्य अतिथि, बेसिक स्कूल शिक्षा के महानिदेशक श्री विजय किरण आनंद ने सभी 150 शिक्षकों को एडूलीडर्स अवार्ड से सम्मानित किया एवं निपुण भारत मिशन में उत्कृष्ट योगदान देने हेतु प्रेरित किया।

Related

जौनपुर 5399863500198660825

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item