सुशील मौर्य बनाये गये दि उत्तर प्रदेश टैक्स बार एसोसिएशन के प्रान्तीय संयुक्त सचिव

 

जौनपुर। टैक्सेशन बार एसोसिएशन जौनपुर के वरिष्ठ सदस्य डा. सुशील मौर्य एडवोकेट को दि उत्तर प्रदेश टैक्स बार एसोसिएशन ने प्रान्तीय संयुक्त सचिव मनोनीत किया। यह मनोनयन आगरा में आयोजित अधिवेशन में प्रान्तीय अध्यक्ष सौरभ सिंह गहलौत एवं महामंत्री रमेश जायसवाल द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। साथ ही श्री मौर्य को पद एवं गोपनीयता की शपथ भी दिलायी गयी।

इस बाबत पत्रकारों से वार्ता करते हुये श्री मौर्य ने बताया कि प्रान्तीय कार्यकारिणी की 264वीं बैठक आगरा के जीएसटी सभागार जयपुर हाउस में हुई जहां एसोसिएशन एवं अधिवक्ता हित के लिये उन्हें प्रान्तीय संयुक्त सचिव जैसे पद की जिम्मेदारी दी गयी। श्री मौर्य ने कहा कि पूरे प्रदेश के हर जिले का दौरा किया जायेगा एवं एसोसिएशन सहित अधिवक्ता हित में जो भी संघर्ष करना होगा, वह किया जायेगा।
ज्ञात हो कि श्री मौर्य को आल इण्डिया फेडरेशन आफ टैक्स प्रैक्टिशयर में संयुक्त सचिव बनाया गया है। इस समय प्रदेश व देश के टैक्स की सबसे बड़ी संस्था है, इसलिये यह जौनपुर के लिये गौरव की बात है। वहीं मनोनयन के बाद जौनपुर आगमन पर श्री मौर्य का माल्यार्पण करके जोरदार स्वागत किया गया।

Related

डाक्टर 6422974872684150847

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item