अज़ादारों ने किया दहकते हुए अंगारों पर मातम

 

जौनपुर। नगर के इमामबाड़ा कल्लू मरहूम में मंगलवार की देर रात्रि हजरत इमाम हुसैन अ.स.के मदीने से कर्बला के सफर की याद में दहकते हुए अंगारों का मातम कर नजरानए अकीदत अज़ादारों ने पेश किया। इससे पूर्व मजलिस को खेताब करते हुए मौलाना महफ ूजुल हसन खां इमामे जुमा ने कहा कि इस्लामी माह की 28 रजब को रसूले खुदा हजरत मोहम्मद मुस्तफा स.अ.व के नवासे हजरत इमाम हुसैन अ.स. मदीने से कर्बला की ओर अपने 71 सार्थियों के साथ रवाना हुए थे। माहे मुहर्रम की 10 तारीख को यजीदी हुकूमत ने हजरत इमाम हुसैन अ.स. व उनके साथियों को शहीद कर दिया था। मौलाना ने कहा कि इमाम हुसैन अ.स. ने इंसानियत को बचाने के लिए अपने वतन को छोड़कर कर्बला रवाना हुए थे आज हमलोग उनकी याद में दहकते हुए अंगारों पर नंगे पांव चलकर मातम कर रहे हैं। इससे पूर्व सोजखानी गौहर अली जैदी व उनके हमनवां ने किया। पेशखानी मेंहदी शिराजी, आरिफ मुंबई व एहतेशाम जौनपुरी ने किया। तकरीर करते हुए डॉ.सैयद कमर अब्बास ने मदीने से लेकर कर्बला तक के सफर की दास्तान बयान की। जिसके बाद शबीहे ताबूत अलम व जुलजनाह बरामद हुआ। अंजुमन जाफरिया ने दहकते हुए अंगारों पर मातम करते हुए नौहाखानी किया। आयोजक शौकत अली मुन्ना, तहसीन शाहिद व मीडिया प्रभारी अज़ादार हुसैन ने लोगों का आभार प्रकट किया।

Related

जौनपुर 703160948208916921

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item