चौकी प्रभारी ने पचास साल पुराने विवाद को सुलझाया

क्षेत्र के भोगीपाट्टी गांव के सुषमा देवी और रामबली मौर्या के बीच बटवारे के बाद सरहद को लेकर पिछले 50 साल से झगड़ा चल रहा था। हाल यह था कि छोटी छोटी बात को लेकर दोनों एक दूसरे से झगड़ा और मारपीट पर उतारू हो जाते थे।
मामला दीवानी न्यायालय में भी विचाराधीन है। मामला चौकी प्रभारी एसपी पाण्डेय के पास पहुंचा तो उन्होंने दोनो पक्षो से अलग अलग बात की और दोनों को नफा नुकसान के बारे में बताया।
चौकी प्रभारी की बातें सुनकर दोनों पक्ष सुलह समझौता के लिए तैयार हो गए। शुक्रवार को चौकी प्रभारी ने दोनों पक्षो के लोगों की मौजूदगी में सुलह समझौता करा दिया।
समझौता के वक़्त दोनों पक्षो के परिजनो के साथ साथ गांव के सत्यप्रकाश, अभयराज, जयप्रकाश तिवारी, पंकज कुमार राय आदि मौजूद रहे। चौकी प्रभारी के इस काम की क्षेत्र में सराहना हो रही है।