काव्य पाठ में अमृतान्शु, कोलाज में आदित्य, पोस्टर में वत्साल्या अव्वल

 

जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय, जौनपुर उत्तर प्रदेश राज्य स्थापना दिवस समारोह प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम इंजीनियरिंग के विश्वेश्वरैया हाल में किया गया। विश्वविद्यालय में 24 से 27 जनवरी तक उत्तर प्रदेश राज्य स्थापना दिवस मनाया गया। इसके अंतर्गत रंगोली काव्य पाठ, भाषण प्रतियोगिता, पोस्टर कोलाज एवं परंपरागत खेल में महिला व पुरुष में खो खो की प्रतियोगिता आयोजित की गयी। इसके तहत छात्रों को उत्तर प्रदेश की सांस्कृतिक विरासत इतिहास और प्रदेश की विभिन्न गतिविधियों से अवगत भी कराया गया 24 जनवरी को जिसे अंतर्गत राष्ट्रीय बालिका दिवस पर वर्कशॉप आयोजित की गयी । 

कार्यक्रम की अध्यक्षता करतीं हुईं कुलपति प्रो निर्मला एस. मौर्य ने कहा कि शासन की मंशा के अनुसार ये कार्यक्रम छात्रों की छिपी हुई प्रतिभा को निखारने व उन्हें एक अच्छा नागरिक बनाने के साथ साथ प्रदेश की उन्नति में सहयोग के लिए प्रेरित करेगा। जल संरक्षण कार्यक्रम कुलपति द्वारा किया गया।‌ स्वागत भाषण कार्यक्रम संयोजक प्रो. प्रदीप कुमार ने किया। भाषण प्रतियोगिता प्रथम शरीयत फ़ातमा द्वितीय अंकित मिश्र तृतीय आकांशा काव्य पाठ में प्रथम अमृतान्शु द्वितीय प्रणव सिंह तृतीय आदित्य कोलाज में प्रथम शुभम गुप्ता द्वितीय आलिया एवं टीम तृतीय निधि यादव एवं पोस्टर में प्रथम वत्साल्या द्वितीय तन्नु एव अजहर तृतीय अनन्या मिश्र रङ्गोली में प्रथम विनीत तिवारी ग्रुप द्वितीय ज्योति प्रजापति ग्रुप तृतीय जुली मोदनवाल ग्रुप खो खो महिला में प्रथम एम बी ए एम एफ सी व द्वितीय बायो टेक्नोलोजी खो खो पुरुष में बी फार्म व द्वितीय बी टेक को प्राप्त हुआ। आयोजन सचिव डॉ विनय वर्मा डॉ मनोज पाण्डे, डॉ अन्नु त्यागी ने थीं। धन्यवाद ज्ञापन मानस पांडेय ने किया। इस अवसर पर कुलसचिव महेंद्र कुमार, प्रो बीबी तिवारी, प्रो. वंदना राय, प्रो अशोक श्रीवास्तव, प्रो रजनीश भास्कर, डा. रसिकेश, डॉ सत्यम, डॉ दीप सिंह आदि मौजूद थे।

Related

जौनपुर 8222387442001756097

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item