विज्ञान व कला प्रदर्शनी में छात्रों ने आकर्षक माडल बनाकर टैलेंट का मनवाया लोहा

खेतासराय(जौनपुर) मनेछा स्थित माडर्न कान्वेंट स्कूल चौथा वार्षिक बाल मेला व विज्ञान कला प्रदर्शनी आयोजित की गई । इस मौके पर छात्र छात्राओं ने कई शैक्षिक माडल प्रस्तुत किया, जो आकर्षण का केंद्र रहा । बाल मेला में बच्चों ने जमकर लुत्फ़ उठाया । आकर्षक मॉडल बनाने वाले छात्र पुरुष्कृत किये गए । कार्यक्रम का शुभारंभ प्रबंधक डाक्टर राशिद ने फीता काट कर किया । 


छात्र छात्राओं ने विज्ञान और कला की थीम पर बने तारकोल के मॉडल प्रस्तुत किया ।

 हंजला,अफ्फान, राजिक,, बिनते जहरा, महक, जका आएशा परवीन आदि द्वारा बनाए गए फाउंटेन , मन्दिर, मसजिद, स्मॉर्ट सिटी  आदि के माडल आकर्षण का केंद रहे । बाल मेला में छात्र छात्राओ ने झूले,रिंग गेम ,बाल गेम ,ब्रिक गेम  का खूब  आनन्द उठाया  खाने पीने के  सामान खरीदारी की ।

इस मौके पर मुख्य रूप से डाक्टर असहल , मौलवी जाहिद ,  अजीम सिद्दीकी, युसुफ पत्रकार ,  डाक्टर साजिद ,ओरंगजेब  प्रधानाचार्य इंतेखाब अहमद  आदि ने  छात्रों का उत्साहवर्धन  किया ।

संचालन कोऑर्डिनेटर मोहम्मद राशिद ने किया ।कार्यक्रम आयोजक प्रबंधक ईजिनियर मोहम्मद आबिद ने  लकी ड्रा निकाल कर   पुरस्कार वितरण  तथा  आगन्तुको का आभार ज्ञापित  किया ।कार्यक्रम में मुख्य रूप से बेलाल जावेद, रोहित यादव  , मोअज्जम , सरफराज  साक्षी,ज़ोया, आदि उपस्थित रही ।

Related

JAUNPUR 7859418406991676233

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item