जन चौपाल में ग्रामीणों ने सुनायीं अपनी समस्याएं

सिरकोनी, जौनपुर। स्थानीय विकास खण्ड के ग्राम पंचायत बहरीपुर तथा हीरापुर में शुक्रवार को अधिकारियों ने शासन के निर्देश पर जन चौपाल लगाया। चौपाल में ग्रामीणों में ग्रामीणों ने अपनी समस्यायों को बताया।

बहरीपुर ग्रामसभा में ग्रामीणों की विधवा पेंशन, वृद्धा पेंशन, विकलांग पेंशन, किसान सम्मान निधि, आवास, शौचालय, नाली, खड़ंजा, चकरोड आदि समस्याओं को बताया।एडीओ एजी सर्वेश पाल ने ग्रामीणों से कहा कि शौचालय आवास,पेंशन जिसके पास नहीं है, वह ऑनलाइन दर्ज करा लें। जांच होने पर यदि पात्र पाया जाता है तो उसको यह सुविधा उपलब्ध कराया जाएगा। जन चौपाल में कुल शिकायत 160 शिकायतों में 29 का मौके पर निस्तारण हुआ।
इसी क्रम में ग्राम पंचायत हीरापुर में एडीओ पंचायत हेमन्त श्रीवास्तव की निगरानी में जन चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्या सुनी गई। साथ ही सरकार की योजनाओं पर प्रकाश डाला गया। इस अवसर पर जंग बहादुर यादव, कलश यादव सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

Related

JAUNPUR 2069016550499262536

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item