शिक्षा सामाजिक परिवर्तन का है सशक्त माध्यम- डॉ सुषमा पटेल

मुंगराबादशाहपुर, जौनपुर। विकास क्षेत्र के रज्जूपुर मधुपुर में स्थित एमपी इंटरमीडिएट कॉलेज का वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इसमें छात्र-छात्राओं ने गीत, राधा कृष्ण नृत्य, देश भक्ति नाटिका समेत अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों की बेहतरीन प्रस्तुतियां देकर सामाजिक मुद्दों के लोगों को इसके प्रति जागरूक किया।

इस मौके पर मुख्य अतिथि पूर्व विधायक डॉ सुषमा पटेल ने कहा कि शिक्षा सामाजिक परिवर्तन का सशक्त माध्यम है।शिक्षा समाज को गतिशील बनाती है।विशिष्ट अतिथि विधायक पंकज पटेल ने कहा कि बेटियां आज किसी भी क्षेत्र में बेटों से पीछे नहीं हैं। ऐसे में समाज की जिम्मेदारी है कि बेटियों को भी खूब पढ़ाए । बेटियों के शिक्षित होने से दो घरों को रोशनी मिलती है। 

विद्यालय के छात्र-छात्राओं में वैभव वर्मा सुमिता ,शिवम, शिवांगी, आयुषी, ज्योति, काजल, अंजू, मनीषा, हर्ष,प्रियांशी ,शिवानी, श्वेता ,शुभम ,स्मिता, प्राची व कोमल आदि ने मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुति कर लोगो का मन मोह लिया। पूर्व विधायक डॉ सुषमा पटेल ने विद्यालय के नवनिर्मित दो कमरों का  उद्घाटन भी किया। प्रबंधक छोटेलाल पटेल व अध्यक्ष लालता प्रसाद पटेल ने अतिथियों को सम्मानित करते हुए आगंतुकों के प्रति आभार ज्ञापित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता राम इकबाल सिंह तथा संचालन प्रोफेसर विजय वर्मा  ने किया।इस अवसर पर शैलेंद्र साहू, शरद पटेल, टीटी आलोक पटेल, शकल नारायण, दीपक पटेल, वीरेंद्र बिंद ,राजू पटेल ,नीलू पटेल ,अश्वनी तिवारी ,सोनी पटेल ,सरोज सिंह, पूजा, प्रीति, रेनू व आंचल आदि लोग मौजूद हैं।

Related

डाक्टर 5001730580164953303

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item