सात दिवसीय सवालाख हनुमान चालीसा पाठ का हुआ समापन

सिकरारा(जौनपुर) क्षेत्र के प्रतापगंज स्थित संकटमोचन मंदिर परिसर में चल रहे सात दिवसीय सवालाख हनुमान चालीसा पाठ  का शुक्रवार को  महायज्ञ के साथ  समापन हुआ ,शाम को आयोजित विशाल भण्डारे में हजारों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।

जनकल्याण के उद्देश्य से आयोजित सवा लाख हनुमान चालीसा पाठ के अनुष्ठान के लिए  आयोजक व मंदिर के पुजारी स्वामी विवेकानन्द जी महाराज की देखरेख में अयोध्या ,काशी गोरखपुर,प्रयागराज ,बिहार आदि जगहों से आये साधू संत व कर्मकांडी ब्राह्मणों  बीते 28 जनवरी से सवालाख हनुमान चालीसा पाठ  आरम्भ हुआ,जिसमे बलिया रसड़ा  के महन्थ रामकृष्णदास,महन्थ अलखपुरुष दास,निर्वान गुरुमुख दास (भुसावल महाराष्ट्र)स्वामी आत्मानन्द,महन्थ बृजेश दास,स्वामी माधवानन्द,महन्थ मंगल दास,रामगोविन्ददास,आदि ने सात दिनों तक अखंड हनुमान चालीसा पाठ किया ,शुक्रवार को पाठ के समापन के पश्चात अनिल कुमार सेठ,आनन्द जायसवाल,दिनेश जायसवाल,मुन्ना प्रसाद सेठ,अशोक जायसवाल,दिलीप अग्रहरि,अवधेश कुमार सिंह,राजकपूर सेठ,भाजपा नेता राजेश श्रीवास्तव बच्चा भइया, पंकज श्रीवास्तव हैप्पी, राकेश श्रीवास्तव, चंद्रमोहन श्रीवास्तव आलोक सिंह उमेश श्रीवास्तव शरद श्रीवास्तव जगदीश यादव ग्रिजेश श्रीवास्तव अनुपम श्रीवास्तव शरद सिंह पत्रकार मनोज कुमार आदि लोगो सहित बाजरवासियों व क्षेत्रीय लोगो द्वारा महायज्ञ में आहुति दी गई तथा दोपहर बाद विशाल भण्डारे में हजारों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया यह क्रम देर रात तक चलता रहा। मंदिर परिसर के सामने हाइवे पर वाहनों के आवागमन व सुरक्षा के लिए थाना सिकरारा की देखरेख में पुलिस सक्रिय रही।

Related

गाजीपुर 8043909146005887710

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item