निर्देश प्रा.वि. ताहिरपुर के बच्चों से पूछे गये सवाल के मिले जवाब से संतुष्ट दिखे मंत्री

जौनपुर। राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) उद्यान, कृषि विपणन, कृषि विदेश व्यापार एवं कृषि निर्यात दिनेश प्रताप सिंह ने स्थानीय क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय ताहिरपुर में लगी जन चौपाल में शासन की मंशानुरूप आम जनमानस की समस्याओं को सुना। साथ ही शासन/प्रशासन द्वारा आम जनमानस के लिए चलाई जा रही योजनाओं के बारे में ग्रामवासियों को जानकारी दिया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार के सहयोग से समाज के सभी वर्ग के लिए प्रमुख योजनाएं शुरू की गई है जिसका लाभ पात्र लाभार्थियों को प्राप्त हो रहा है। इसी क्रम में उन्होंने चौपाल में उपस्थित समस्त अधिकारियों को निर्देशित किया कि अपने विभाग द्वारा संचालित योजनाओं को शासन की मंशानुरूप पात्र लाभार्थियों को अवश्य उपलब्ध कराएं और योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार भी करें। 

 प्राथमिक विद्यालय ताहिरपुर के बच्चों से मुलाकात करते हुए कक्षा 1 के छात्र से मुख्यमंत्री का नाम सहित अन्य प्रश्न पूछा गया और डिस्कवरी लैब में कक्षा 4 व 5 के बच्चों से विज्ञान सहित अन्य विषयों के महत्पूर्ण प्रश्न पूछा गया जिसका बच्चों ने सकारात्मक जवाब दिया। इस दौरान राज्यमंत्री ने लगाए गए स्टाल का अवलोकन करते हुये सरोज, प्रीति, नगीना की गोदभराई की। साथ ही बच्चों का अन्नप्राशन कराते हुए आशीर्वाद भी दिया। इस दौरान आंगनबाड़ी द्वारा बनाए गए भोज्य पदार्थों को चखते हुये प्रभारी सीडीपीओ नाहिद खान सहित आंगनबाड़ी कार्यकत्री की सराहना किया। मुख्य विकास अधिकारी साई तेजा सीलम ने बताया कि आंगनवाड़ी द्वारा 6 माह तक के बच्चों को दी जाने वाली दलिया, चने की दाल, चावल आदि का वितरण किया जा रहा है। चौपाल में एमएलसी बृजेश सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह, जिला महामंत्री पीयूष गुप्ता, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि मम्मन यादव, जिलाधिकारी मनीष वर्मा, पुलिस अधीक्षक अजय पाल शर्मा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा० लक्ष्मी सिंह, उपजिलाधिकारी न्यायिक सदर माज अख्तर, पी०डी० जयकेश त्रिपाठी, जिला विकास अधिकारी बी०बी० सिंह, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी आर०डी० यादव, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ० गोरखनाथ पटेल, जिला उद्यान अधिकारी ममता सिंह यादव सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

डिस्कवरी लैब में स्थापित उपकरण के बारे में ली जानकारी
सिकरारा, जौनपुर। चौपाल कार्यक्रम में पहुंचने से पहले प्रभारी मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने प्राथमिक विद्यालय ताहिरपुर का निरीक्षण किया जहां वह सबसे पहले डिस्कवरी लैब पहुंचे। इस दौरान उन्होंने स्थापित उपकरण के बारे में बच्चों से जानकारी लिया। इसी क्रम में प्रधानाध्यापक अमित सिंह से लैब, स्मार्ट क्लास व सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी लिया। इसके बाद प्रधानाध्यापक अमित सिंह ने मंत्री जी को स्मृति चिह्न भेंट किया। इस अवसर पर खण्ड शिक्षा अधिकारी आनंद सिंह, एआरपी सुशील उपाध्याय, समाजसेवी धीरू सिंह, अनुपम श्रीवास्तव सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

सीएम व पीएम के बखान तक सीमित रहा चौपालसिकरारा, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के ताहिरपुर गांव में लगा जनचौपाल मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री के बखान तक ही सीमित रह गया। प्रभारी मंत्री बगैर जनता की समस्याओं से रूबरू हुए सीधे माइक पकड़ कर महज 15 मिनट में चौपाल की औपचारिकता पूरी कर दिये।

Related

डाक्टर 1579636607855876172

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item