मूल्यांकन बहिष्कार संगठन एवं शिक्षकों की मजबूरी: रमेश सिंह

 

जौनपुर। पूरी शुचिता और ईमानदारी से नकल विहीन परीक्षा सम्पन्न कराने और ससमय उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन करने का पारिश्रमिक , शासन द्वारा कई माह पूर्व धन उपलब्ध करा दिए जाने के बावजूद यदि जि0वि0निरीक्षक कार्यालय शिक्षकों/कर्मचारियों को उनके देयक नहीं देने के जिद पाल कर बैठा हो तो संगठन और शिक्षकों द्वारा मूल्यांकन वहिष्कार का निर्णय लेना मजबूरी है।

उक्त बातें कहते हुए उ0प्र0मा0शि0संघ सेवारत के प्रदेश अध्यक्ष रमेश सिंह ने कहा कि जि0वि0निरीक्षक कार्यालय जौनपुर में एकाउंटबिल्टी नाम की कोई चीज ही नहीं रह गई है।जनपद स्तर पर कुछ महत्वपूर्ण समस्याएं जैसे- आदर्श बालिका इ0का0खेतासराय में प्रधानाचार्या/ प्रबन्धक विवाद का मामला हो या 31/03/2023 को सेवानिवृत होने वाले प्रधानाचार्य/शिक्षक/कर्मचारियों की पत्रावलियों के प्रेषण का मामला हो वरिष्ठतम को प्रधानाचार्य का प्रभार देने का मामला हो चयन/प्रोन्नत वेतनमान के मामले हों सभी लम्बित हैं ।यदि कुछेक मामलों का निस्तारण हुआ भी है तो केवल उन्हीं का जिनसे कार्यालय धन -उगाही में कामयाब हुआ है।इस सम्बन्ध में सेवारत संगठन की जनपदीय इकाई द्वारा बैठक कर विभिन्न समस्याओं से सम्बन्धित ज्ञापन जि0वि0निरीक्षक और जिलाधिकारी-जौनपुर को सौंपने एवं समस्याओं का समाधान न होने पर परिषदीय उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन बहिष्कार के सम्बन्ध में प्रदेशीय नेतृत्व को अवगत कराने का निर्णय लिया गया है।यदि समय रहते जि0वि0निरीक्षक कार्यालय उक्त समस्याओं का समाधान करने में विफल रहता है तो मूल्यांकन बहिष्कार का निर्णय लेना संगठन की मजबूरी और अंतिम विकल्प होगा जिसके लिए  जि0वि0निरीक्षक कार्यालय उत्तरदायी होगा।

Related

डाक्टर 631802912140786460

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item