छोटी लाइन इमामबाड़े की सालान मजलिस व जुलूस 12 को

 

जौनपुर। पंजतनी कमेटी द्वारा आयोयजित कदम रसूल छोटी लाइन इमामबाड़े की सालाना मजलिस, जुलूस व बज़्मे मुसालमा 11 व 12 मार्च को आयोजित होगा। कमेटी के अध्यक्ष शाहिद मेंहदी ने जानकारी देते हुए बताया कि 25 वर्ष होने के उपलक्ष्य में इस बार शनिवार 11 मार्च की शाम को 6 बजे से बज़्में मुसालमा का आगाज होगा जिसमें शायरे अहलेबैत आकिब बरसवी, अलताफ मारूफी, मंजर कानपुरी, अजीम आज़मी, तनवीर नौगोरी, मीसम रामपुरी, हिजाब इमामपुरी, हेजबा इमामपुरी, नातिक गाजी़पुरी, हसन फतेहपुरी, शोहरत जौनपुरी, इरफान, एहतेशाम व मुंतज़र जौनपुरी शामिल होगें। तकरीर मौलाना मोहम्मद हसन नसीम करेगें। 12 मार्च रविवार को मजलिस का आगाज सुबह 10 बजे सोजखानी सैयद गौहर अली जैदी व उनके हमनवा से होगा। मजलिस को खेताब करने के लिए मौलाना सैयद इमाम हैदर कनाडा, मौलाना सैयद असद यावर मुजफ्फरपुर, मौलाना सैयद कमर हसनैन दिल्ली, मौलाना सैयद बाकर मेंहदी जलालपुर अंबेडकरनगर मौजूद रहेगें। बाद खत्म मजलिस शबीहे ताबूत अलम व जुल्जनाह का जुलूस निकाला जायेगा जिसकी हमराह अंजुमन शमशीरे हैदरी रहेगी। पेशखानी शम्सी आजाद, खुमैनी आफाकी, वसीम, जमीर, मेंहदी जैदी, शोहरत, शादाब जौनपुरी व हसन फतेहपुरी करेगें।

Related

डाक्टर 2178083353399986232

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon


जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item