3 अप्रैल को लखनऊ जायेंगे मनरेगाकर्मी, बैठक करके बनी रणनीति

महराजगंज, जौनपुर। भारतीय मनरेगा कर्मचारी महासंघ उत्तर प्रदेश के आह्वान पर 3 अप्रैल को लखनऊ के इको गार्डन में होने वाले अधिकार दिलाओ महारैली के संबंध में विकास खंड महाराजगंज के समस्त मनरेगा कर्मियों की बैठक हुई। बैठक को संबोधित करते हुए मंडल संयोजक लक्ष्मी नारायण चौरसिया ने कहा कि उत्तर प्रदेश में मनरेगा योजना के अंतर्गत 42000 संविदा कर्मी अल्प मानदेय पर 15 वर्षों से तैनात हैं लेकिन चुनावी वादा घोषणाएं किए जाने के बाद भी मनरेगा कर्मियों को कोई लाभ नहीं दिया जा रहा है। विधानसभा चुनाव 2017 से पूर्व 3 अप्रैल 2016 को झूले लाल मैदान लखनऊ में तत्कालीन सांसद एवं वर्तमान केंद्रीय राज्य मंत्री कौशल किशोर ने उत्तर प्रदेश के समस्त संविदा कर्मियों के साथ अधिकार दिलाओ रैली तत्कालीन केंद्रीय गृह मंत्री एवं वर्तमान में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की उपस्थिति में की थी जिसमें उत्तर प्रदेश के समस्त संविदा कर्मियों के साथ मनरेगा कर्मियों को भी बुलाया गया था और लिखित वादा भी किया गया था कि प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने पर सभी मनरेगा कार्मिकों को नियमित किया जाएगा लेकिन सरकार बनने के बाद भी मनरेगा कर्मियों की सुध लेने वाला कोई नहीं।

उन्होंने कहा कि सरकार बनने के बाद 4 अक्टूबर 2021 को डिफेंस एक्सपो वृंदावन लखनऊ में मुख्यमंत्री ग्रामीण विकास मंत्री तथा ग्राम विकास के विभाग के समस्त वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में उत्तर प्रदेश के समस्त 42000 मनरेगा कर्मियों का एक महासम्मेलन किया गया था जिसमें मुख्यमंत्री द्वारा मनरेगा कर्मियों को मानदेय की वृद्धि या चार साल से सहित कई अन्य घोषणाएं की गई थी लेकिन मानदेय वृद्धि के अतिरिक्त अन्य घोषणाओं पर आज तक कोई शासनादेश निर्गत नहीं किया गया जिसके कारण उत्तर प्रदेश के समस्त मनरेगा कर्मियों में आक्रोश की स्थिति बनी है। दबाव और तनाव में हर महीने 12 मनरेगा कर्मियों की असमायिक मृत्यु हो रही है और 2017 से प्रत्येक मनरेगा कर्मियों के ईपीएफ की धनराशि कटने के बाद भी ईपीएफ का लाभ किसी को नहीं दिया जा रहा है, इसलिए अखिल भारतीय मनरेगा कर्मचारी महासंघ इकाई यूपी ने निर्णय लिया कि सांसद एवं वर्तमान में केंद्रीय राज्यमंत्री द्वारा 3 अप्रैल 2016 को झूले लाल मैदान लखनऊ में अधिकार दिलाओ रैली में किए गए वादों के साथ 7 साल के लंबे इंतजार के बाद सरकार का ध्यान आकर्षित करने तथा अपनी मांगों को लेकर 3 अप्रैल को मनरेगा कर्मियों द्वारा वादा निभाओ रैली करके एक दिवसीय सांकेतिक धरना प्रदर्शन इको गार्डन लखनऊ में मनरेगा कर्मियों द्वारा किया जाएगा।
बैठक में अमरनाथ निषाद, पिंटू, सूर्य लाल, उदयराज, राजकुमार अभिषेक सिंह, प्रीति सिंह, सोभावती देवी, सुनीता पाल, गणेश मिश्र, वीरेंद्र पाल, सुनीता सरोज, सीमा सिंह सहित तमाम लोगों की उपस्थिति रही।

Related

जौनपुर 2282752921976167287

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item