बच्चों का परफॉमेंस देख गदगद हुए बीएसए, दिया पांच हजार का पुरस्कार

 मुंगराबादशाहपुर, जौनपुर । क्षेत्र के कंपोजिट विद्यालय गरियांव में आयोजित वार्षिकोत्सव , बाल विज्ञान मेला, चहक जैसे विविध शैक्षिक उन्नयन कार्यक्रम के आयोजन में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉक्टर गोरखनाथ पटेल के साथ ही ब्लाक प्रमुख सत्येंद्र सिंह, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के प्रवक्ता डॉ मनीष सिंह, खंड शिक्षाधिकारी ने विविध कार्यक्रमों का अवलोकन करते हुए जटाशंकर मिश्र द्वारा प्रदत्त मध्यान भोजन टीन शेड का उद्घाटन भी किया ।

 इस दौरान बच्चो द्वारा बनाए गए मॉडल जीएसएलवी, मिशन मंगलयान, भूकंप अलार्म, फायर अलार्म, एस 400 एंटीक रक्षक मिसाइल, वाटर प्यूरीफायर सिस्टम,  डाइजेस्टिव सिस्टम, कंकाल तंत्र सहित अंग्रेजी, गणित, हिंदी, संस्कृत के विविध मॉडल को देखा और बहुत सारे सवालों के जवाब बच्चो द्वारा बेबाकी से प्राप्त होने पर डायट प्रवक्ता डॉ मनीष सिंह खुशी जाहिर किया । छात्रों द्वारा वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में निपुण लक्ष्य नाटक, राम केवट संवाद, शिव तांडव ,जैसे प्रेरक अभिनय प्रस्तुत किया । कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे सत्येंद्र सिंह ब्लॉक प्रमुख ने विद्यालय में जल्द ही इंटरलॉकिंग लगवाने की घोषणा की। बीएसए ने विभिन्न वैज्ञानिक माडल बनाए छात्रों को 5000 रुपए पुरस्कार स्वरूप देने के साथ ही प्रतिभाशाली छात्रों को ट्राफी  मेडल वितरित किए। इस दौरान मौजूद  अभिभावक अतिथियों को शाल भेंट कर सम्मानित किया गया । इस दौरान विंध्यवासिनी उपाध्याय, राजीव रत्नम तिवारी, चंद्रमणि तिवारी, हरिशंकर तिवारी, सुरेंद्र श्रीवास्तव, रमेश प्रताप सिंह, बंशीधर मिश्र, लालचंद तिवारी, जनार्दन प्रसाद तिवारी, कल्लू तिवारी, रघुराज सिंह, यज्ञ प्रताप, लालजी, संकठा प्रसाद कमलेश उपाध्याय दीपू सिंह चंचल दुबे सविता , वर्षा, सुनीता, अर्चना समेत बड़ी संख्या में गणमान्य जन मौजूद रहे।

Related

जौनपुर 7636459118517306551

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item