नए छात्रों को प्रवेश व पुराने छात्रों को दी गई विदाई

जौनपुर।  अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के समापन पखवारा के अंतर्गत प्रशिक्षण ,जागरूकता, नव प्रवेश छात्राओं  का  कमंपोजिट विद्यालय आदमपुर बरसठी , सरजू प्रसाद शैक्षिक सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था द्वारा विविध कार्यक्रम आयोजित किया गया। नवरात्रि के पावन पर्व पर नए छात्रों को प्रवेश व पुराने छात्रों की विदाई समारोह भी आयोजित की गई। सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया ।  

 मुख्य अतिथि जिला प्रोबेशन अधिकारी विजय कुमार पांडेय ने कहा कि महिला सशक्तिकरण से संबंधित सरकार ने बहुत सी योजनाएं क्रियान्वित कर रही है खासतौर से ग्रामीण महिलाओं के लिए रोजगार ,कौशल विकास,  उद्यमिता विकास ,पेंशन, आजीविका मिशन, मिशन शक्ति सुरक्षा संरक्षण पर विशेष ध्यान केंद्रित की है। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रशिक्षक सोधई राम यादव ने कहा कि महिला सशक्तिकरण ग्रामीण महिला की रोजगार स्वालंबन  एवं आत्मनिर्भरता हेतु संस्था क्षेत्र में  पंजादरी  कसीदाकारी प्रशिक्षण कार्यक्रम डिजाइन वर्कशॉप और  क्राफ्ट प्रदर्शनी का  आयोजन कर रोजगार व स्वरोजगार कौशल विकास उद्यमिता विकास आजीविका एवं रोजगार से जोड़ा जा रहा है। विशिष्ट अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी बरसठी रहे। बच्चों ने उक्त अवसर पर सांस्कृतिक मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। उक्त अवसर पर  प्रमोद प्रजापति होरी लाल यादव जवाहर लाल यादव ग्राम प्रधान शिवकुमार यादव एआरपी संतलाल राजेश गिरी विनोद यादव कंचन नीलम शैलीनी नीलम सिंह संदीप सिंह मनोज राय त्रिभुवन राम राम सजीवन यादव आदि लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन प्रधानाध्यापक सुभाष सरोज ने करते हुए कहा कि विद्यालय का चयन कायाकल्प के अंतर्गत हुआ है जो क्षेत्र के लिए बड़ी सौगात है। सभी अतिथियों को सम्मानित करते हुए धन्यवाद ज्ञापन संजय उपाध्याय ने किया।

Related

जौनपुर 3581245621069697673

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item