राम नवमी को भव्य रूप में मनाने की तैयारियां जोरों पर

 

जौनपुर। विकास खंड मछलीशहर के राम जानकी मठ तिलौरा की ओर से इस वर्ष रामनवमी को भव्य रूप में मनाने की तैयारियां जोरों पर जारी हैं। तैयारी की पहली कड़ी में राम जानकी मठ तिलौरा के मठाधीश रवीन्द्र जी महाराज बीते 11 मार्च से भिक्षा यात्रा कार्यक्रम चला रहे हैं जो 21 मार्च तक चलेगा।

 गुरुवार को रवीन्द्र जी महाराज ने गांव बामी में भिक्षाटन करते समय बताया कि इस अभियान में वह बामी सहित आस- पास के तिलौरा, अलापुर, करौरा,भाटाडीह, कल्याणपुर, बंधवा बाजार,अदारी, जगदीशपुर,सोनहरा,सेमरहो, रामगढ़, माधोपुर, भिखारीपुर, भटेवरा, सवैया,चौकी खुर्द आदि गांवों से भिक्षाटन कर रहे हैं ।21 मार्च को भिक्षाटन अभियान पूरा होने के पश्चात 22 मार्च से 31 मार्च तक मौन तपो अनुष्ठान, अखंड दीप प्रज्ज्वलन, प्रतिदिन कीर्तन का कार्यक्रम चलेगा। 30 मार्च को राम नवमी के दिन सुबह 8 बजे भगवान राम जानकी की भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी तथा शाम 5 बजे जन सहयोग से निर्मित हो रही गौरी गौशाला का उद्घाटन होगा तत्पश्चात शाम 6 बजे ग्यारह हजार दीपक जलाकर दीपोत्सव कार्यक्रम किया जायेगा।31 मार्च की सुबह हवन के पश्चात शाम को विशाल भण्डारे का आयोजन किया जाएगा जिसमें वह दस से बारह हजार तक भक्तगणों को प्रसाद ग्रहण कराने की तैयारी कर रहे हैं। स्वामी जी ने बताया कि उनके भिक्षा यात्रा कार्यक्रम को क्षेत्र के लोगों की ओर से अच्छा जन सहयोग मिल रहा है और भिक्षा संग्रहण में बामी सहित आस -पास के देवीभक्त सहयोग कर रहे हैं।

Related

डाक्टर 5128308697603442141

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item