भारतीय जनता पार्टी पिछड़ों और दलितों की विरोधी है : लालबहादुर यादव

जौनपुर। समाजवादी पार्टी की मासिक बैठक जिलाअध्यक्ष लालबहादुर यादव अध्यक्षता में सम्पन्न बैठक को संम्बोधित करते हुए कहा है कि भारतीय जनता पार्टी पिछड़ों और दलितों की विरोधी है। भाजपा सरकार जातिगत जनगणना नहीं कराना चाहती है। इस सरकार को जातिगत जनगणना से डर लगता है। भाजपा पिछड़ा वर्ग, दलित वर्ग व शोषित वर्ग को हक और सम्मान नहीं देना चाहती है। 

     यादव ने कहा कि देश में  महंगाई, बेरोजगारी बहुत बढ़ गयी है। आज जनता महंगाई से त्रस्त है। डीजल, पेट्रोल और गैस के दाम पचास रुपये फिर बढा दिया गया अब गेहूं आटा और इससे बने उत्पादों की कीमतों में बेतहाशा वृद्धि हो गई है। भाजपा सरकार महंगाई रोकने में विफल साबित हुई है। भाजपा महंगाई और बेरोजगारी पर बात नहीं करती है। बेलगाम मंहगाई से लोगों का बजट बिगड़ गया है। आटा-तेल, चावल, सब्जी सब कुछ महंगा हो गया है। गरीब और मध्यम वर्ग के लिए जीवनयापन करना मुश्किल हो गया है। 

    वहीं  कहा कि भाजपा सरकार की नीतियां पूंजीपतियों और अमीरों का हित साधने की है। गरीब और मध्यम वर्ग भाजपा के एजेण्डे में नहीं है। गलत आर्थिक नीतियों के चलते आज देश के कई आर्थिक संस्थाएं संकट में पड़ गई है। 

     बैठक में मुख्य रूप से उपाध्यक्ष श्याम बहादुर पाल,राजन यादव,राजेन्द्र टाइगर,प्रवक्ता राहुल त्रिपाठी, रमापति यादव, श्रवण जयसवाल,पूनम मौर्या, दीपचंद राम,रुक्सार अहमद,अनवारुल गुड्डू सोचनराम विश्वकर्मा सूर्यभान यादव, मेवालाल गौतम,कमालुद्दीन अंसारी मनोज मौर्या,आंनद मिश्रा,इरशाद मंसूरी जेपी यादव, विक्की यादव,दिनेश फौजी,अजय प्रजापति, तारा त्रिपाठी, शबनम नाज,सोनी,डां जंगबहादुर यादव,विकास सोनकर,डीके गौतम आदि संचालन जिलामहाचिव हिसामुद्दीन शाह ने किया ।

Related

डाक्टर 2040991726454221421

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item