हाई टेंशन विद्युत करेंट की चपेट में आने से युवक की मौत

 मुंगराबादशाहपुर, जौनपुर। पवांरा थाना क्षेत्र के हिम्मतपुर गांव निवासी सुशील मिश्रा उर्फ बबलू (44)पुत्र क्षमा नाथ मिश्रा की 11हजार वोल्टेज विद्युत करेंट की चपेट में आने से मौत हो गई। 


बताते हैं कि उक्त गांव निवासी सुशील मिश्रा उर्फ बबलू पताका लगाने हेतु हरा बांस ले जा रहे थे।बांस ले जाते समय उसका ऊपरी हिस्सा नीचे लटक रहे 11 हजार हाई टेंशन विद्युत तार से टच हो जाने से विद्युत करेंट लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई । घटना की जानकारी मिलते ही लोगों की भीड़ जमा हो गई । घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे परिजन दहाड़े मारकर रोने लगे ।इस सम्बन्ध में ग्रामीणों ने बताया कि हाई बोल्टेज विद्युत तार के नीचे लटकने की सूचना कई बार बिजली विभाग को दी गई लेकिन उनके द्वारा लटक रहे तार को सही नहीं कराया गया। जिसके चलते बबलू मिश्रा की मौत हो गई।घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष पंवारा राज नारायण चौरसिया ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Related

जौनपुर 5900083246734529336

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon


जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item