एन.एस.एस के स्वयंसेवकों ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली

जौनपुर। गांधी स्मारक पीजी कॉलेज, समोधपुर, जौनपुर के राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर के राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों ने मतदाता जागरूकता रैली द्वारा जमौली तथा आसपास के ग्रामवासियों को मतदान के लिए जागरूक किया गया । 

स्वयंसेवकों ने गांव के लोगों को मतदान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने के लिए प्रेरित किया । इसके बाद सभी शिविरार्थियों ने स्नान के बाद भोजन ग्रहण किया । कार्यक्रम के द्वितीय सत्र में बौद्धिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया । बौद्धिक सत्र का शुभारंभ श्री जितेंद्र सिंह असिस्टेंट प्रोफेसर, हिंदी, गांधी स्मारक पीजी कॉलेज, समोधपुर, जौनपुर ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलित कर किया । कार्यक्रम में सरस्वती वंदना स्वयंसेविका अंतिमा गुप्ता और शिवानी मिश्रा ने किया । स्वागत गीत आकांक्षा पांडेय एवं देशभक्ति गीत प्रियांशू पांडेय द्वारा प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम अधिकारी डॉ आलोक प्रताप सिंह विशेन ने राष्ट्रीय सेवा योजना के इतिहास पर विस्तार से प्रकाश डाला । मुख्य अतिथि के रूप में जितेंद्र सिंह ने देश के विकास में राष्ट्रीय सेवा योजना पर विस्तार से प्रकाश डाला तथा यह भी बताया कि राष्ट्रीय सेवा योजना समाज तथा देश का आवश्यक अंग है । शिविरार्थियों ने भी अपने अपने विचार व्यक्त किया । कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर इन्द्र बहादुर सिंह ने किया एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ अलोक प्रताप सिंह विशेन ने किया ।

Related

डाक्टर 466849828477922200

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item