कायस्थ कल्याण समिति किसी परिचय की मोहताज नहीं

जौनपुर। रविवार को कायस्थ कल्याण समिति महिला शाखा जौनपुर द्वारा होलीमिलन एवं अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस कार्यक्रम का आयोजन शहर के एक प्रतिष्ठित होटल में किया गया। जिसमें कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमती शशि अस्थाना ने किया। मुख्य अतिथि कायस्थ कल्याण समिति के अध्यक्ष दयाल सरन श्रीवास्तव व विशिष्ट अतिथि कायस्थ कल्याण समिति के महासचिव विपनेश कुमार श्रीवास्तव रहे। मुख्य अतिथि ने लोगों को  संबोधित करते हुए कहा कि कायस्थ कल्याण समिति लगभग तीस वर्षो से सामाजिक सरोकार से संबंधित कार्यो को करती चली आ रहीं है। जिसमें विभिन्न अवसरों पर विविध कार्यक्रमों के माध्यम से संस्था ने एक अलग पहचान बनाई है। 

विशिष्ट अतिथि विपनेश कुमार श्रीवास्तव ने अपने उद्बोधन में कहा कि आज कायस्थ कल्याण समिति किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं। कायस्थ कल्याण समिति अपने विभिन्न शाखाओं यथा युवा शाखा व महिला शाखा द्वारा विभिन्न तीज-त्यौहारों पर ऐसे कार्यक्रमों के माध्यम से सांस्कृतिक विरासत को सहेजने का कार्य कर रही है। 

कार्यक्रम के प्रारंभ में मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि द्वारा भगवान श्री चित्रगुप्त जी महराज के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया गया तत्पश्चात महिला शाखा की महासचिव ज्योति श्रीवास्तव व वरिष्ठ उपाध्यक्ष रोली श्रीवास्तव द्वारा भगवान श्री चित्रगुप्त जी महाराज की आरती प्रस्तुत की गई। कोषाध्यक्ष अंजना श्रीवास्तव व सिन्धुजा श्रीवास्तव द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। कायस्थ कल्याण समिति महिला शाखा की अध्यक्ष डाॅ.मधुलिका अस्थाना ने कार्यक्रम में आये हुए अतिथियों का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया अपने स्वागत  भाषण में डाॅ.मधुलिका ने कार्यक्रम की रुप रेखा प्रस्तुत करते हुए कहा की महिला शाखा द्वारा समय समय पर इस प्रकार के विविध आयोजन किए जाते हैं जिसका उद्देश्य भावी पीढ़ी को अपने तीज-त्यौहार से परिचित करा के उनके प्रति रुचि पैदा करना हैं। कार्यक्रम में उपस्थित लोगो ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर होली की शुभ कामना दी। 

अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्ष व अतिथियों द्वारा उपस्थित महिलाओं को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती नूपुर वर्मा ने किया कार्यक्रम में प्रदेेश ऐडुस्टफ लीडर एवं राज्य स्तरीय शिक्षक पुरस्कार विजेता श्रीमती प्रीती श्रीवास्तव, सीमा, गरिमा, ममता, सारिका, हेमलता वर्मा, कल्पना अस्थाना आदि उपस्थित रहे।

Related

डाक्टर 531684128694954012

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item