फिज़ा में खूब उड़े रंग गुलाल, गांव और शहर सब हुये रंगीन

 

जौनपुर। जनपद में बुधवार को गांव और शहर हर तरफ होली का उल्लास रहा। होली को लेकर सबसे अधिक उत्साहित बच्चे रहें। एक दूसरे को रंग अबीर लगाने में कोई पीछे नहीं रहना चाहता था। सड़क से गुजरने वाले राहगीरों पर रंग डालने के लिए बच्चे छतों और गलियों में पिचकारियों में रंग भर कर मुश्तैद रहते थे जैसे ही कोई बाइक सवार या साइकिल सवार सड़क से गुजरता था। उन पर बच्चे रंगों की बौछार कर देते थे। मंगलवार की शाम आसमान में बादल आ गये थे और रात में तथा भोर में जनपद में कुछ स्थानों पर नाम मात्र की बूंदाबांदी हुई लेकिन जैसे -जैसे दिन चढ़ता गया अच्छी धूप निकल आई। दिन चढ़ने के साथ ही फिजा रंग गुलाल से रंगीन होती गई। ग्रामीण और शहरी इलाकों में डी जे के साथ लोग नाचते गाते लोगों रंग गुलाल लगाकर गले मिलकर होली की शुभकामनाएं देते आगे बढ़ रहे थे।

 दोपहर तक बाद लोग घरों से निकल कर एक दूसरे के घर जाकर गुलाल लगाकर मिलते रहे यह सिलसिला शाम तक चलता रहा। ग्रामीण इलाकों में शाम को जगह -जगह लोग ढोल मजीरे की धुन पर फाग,चइता,बेलवइया जैसे लोकगीतों का गायन कर रहे थे।लोक गीत का गायन होने वाले स्थानों पर लोग ठंडई भी पी रहे थे।इस बीच चिकन और मटन का बाजार भी बुधवार की सुबह से ही गर्म रहा मछलीशहर तहसील क्षेत्र के जंघई, बंधवा बाजार, खाखोपुर,  सतहरिया, मीरगंज,जमुहर,सरायबीका,गरियांव,नीभापुर, सुजानगंज,पवांरा तथा मछलीशहर और मुंगराबादशाहपुर कस्बों में सुबह से ही चिकन और मटन के खरीदारों की भीड़ लगी रही। चिप्स, पापड़ और गुझिया जो पहले से ही तैयार थी,को घर आने वाले लोगों की आवभगत में परोसी जा रही थी।

Related

डाक्टर 6280340283215573541

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item