एनसीसी कैडेट्स को दी गई यातायात नियमों की जानकारी

जौनपुर। रविवार को यातायात पुलिस ने एनसीसी के बच्चों को यातायात नियमों की पूरी जानकारियां दी तथा कुछ देर के लिए एनसीसी के कैडेट्स के माध्यम से शहर की यातायात व्यवस्था का संचालन भी कराया गया।
पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार अपर पुलिस अधीक्षक नगर के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी यातायात/नगर कुलदीप कुमार गुप्ता, प्रभारी निरीक्षक यातायात सै0 हुसैन मुन्तजर व समस्त उप निरीक्षक यातायात की उपस्थिति में द्वारा यातायात के संकेत के माध्यम से विभिन्न चौराहों पर यातायात का संचालन सफलतापूर्वक कराया गया, व लोगों को पुष्प देकर यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया ।
शहर क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर अभियान चलाते हुए हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट की अनिवार्यता, हेलमेट, सीट बेल्ट, सड़क पर अवैध रुप से खड़े वाहनो के पार्किंग, मदिरापान करके वाहन ना चलाने के संबंध में लोगों को जेसीज व वाजिदपुर चौराहों पर जागरूक किया गया एवं चेकिंग अभियान चलाकर प्रवर्तन की कार्यवाही भी किया गया ।
*यातायात नियमों के उलंघन में की गयी कार्यवाही का विवरणः-*
संपूर्ण चालानः- 246
संपूर्ण राजस्वः- 2,75,000/रु0