श्रीराम कथा श्रवण से होता है भौतिक व आध्यात्मिक कल्याण: अखिलेश मणि

 

जौनपुर। मानस प्रचारिणी सभा जौनपुर के तत्वावधान में नगर के टाउन हाल के मैदान पर चल रही श्रीराम कथा के प्रथम दिवस पर देवरिया से पधारे अखिलेश मणि शांडिल्य ने प्रवचन करते हुए कहा कि माता पार्वती ने भगवान शंकर से कहा कि प्रभु हमें वह कथा सुनाइये जो सकल लोक हितकारी हो। भगवान श्रीराम की महिमा का गुणगान करते हुए कहा कि जब-जब धरती पर पाप अत्याचार, दुराचार बढ़ता है तब-तब भगवान अपने भक्तों के कल्याण हेतु धरा पर अवतार लेते हैं। प्रभु कण-कण में विराजमान है और प्रेम से पुकारने पर हर जगह प्रकट हो सकते हैं। प्रकाश चन्द पाण्डेय विद्यार्थी ने कथा प्रारम्भ करते हुए पुष्प वाटिका प्रसंग की मनमोहक कथा सुनाई। कथा का प्रारम्भ नगर पालिका परिषद के पूर्व चेयरमैन दिनेश टण्डन ने भगवान श्रीराम के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन करके किया। इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष जगदीश चन्द्र गाढा, मंत्री अनिल जायसवाल (हरिओम), महेन्द्र नाथ त्यागी, ओ०पी० गुप्ता, राम आसरे साहू, मनोज केसरी, सोमेश्वर केसरवानी, मोहन गाढ़ा, रमेश जायसवाल, सुरेन्द्र जायसवाल, शेषमणि पाण्डेय सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

Related

डाक्टर 5449996833753763602

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item