नन्दी शंकर नामक बछिया का विधि विधान पूर्वक किया गया अंतिम संस्कार

 जौनपुर। विकास खंड मछलीशहर के गांव तिलौरा स्थित राम जानकी मठ पर बृहस्पतिवार को नंदी शंकर नामक मृत बछिया का अंतिम संस्कार रवीन्द्र जी महाराज ने विधि विधान पूर्वक किया। आपको बताते चलें कि  इस दुधमुंही बछिया को किसी व्यक्ति ने बीते दिसंबर माह में चुपके से आश्रम परिसर में लाकर छोड़ दिया था।जब महराज जी ने इसे भूख से तड़पते आश्रम के परिसर में देखा तो इसे पाल लिया और बड़ा किया लेकिन मंगलवार से इस बछिया की तबीयत बिगड़ी और दवा देने पर भी इसकी तबीयत में सुधार नहीं हो सका। रविन्द्र जी महाराज ने आश्रम परिसर में ही बछिया का अंतिम संस्कार विधि विधान पूर्वक फूल माला चढ़ाकर किया। इससे पूर्व गौरी नाम की बछिया जिसका पालन पोषण महराज जी ने बड़े मनोयोग से किया था उसकी भी मृत्यु बीते अक्टूबर माह में हो गई थी। इसी गौरी नामक बछिया के नाम से महराज जी ने जन सहयोग से एक गौशाला का निर्माण कराने का संकल्प लिया था है जिसका उद्घाटन शुक्रवार को होना है। महाराज जी ने कहा कि अब वह नव निर्मित गौशाला का नाम इन दोनों बछिया के संयुक्त नाम पर गौरी शंकर गौशाला रखेंगे।

Related

जौनपुर 8550844010364598585

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item