अनुपस्थित मतदान कर्मी 29 अप्रैल को प्रशिक्षण प्राप्त कर लें अन्यथा होगी एफआईआर : सीडीओ

मुख्य विकास अधिकारी ने अनुपस्थित कार्मिकों को निर्देशित किया है कि 29 अप्रैल को द्वितीय पाली में प्रशिक्षण प्राप्त कर लें अन्यथा एफ.आई.आर. दर्ज कराते हुए विभागीय कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। दोनों पालियों के प्रशिक्षण के पश्चात ऐसे मतदान कर्मियों जो किसी न किसी निकाय के मतदाता है उनका डाक मतपत्र (पोस्टल बैलेट) के द्वारा मतदान का कार्य भी कराया गया।
इस हेतु प्रशिक्षण स्थल टी0डी0 इण्टर कालेज जौनपुर के प्रांगण में फैसिलिटेशन सेन्टर बनाया गया है, जिसमें जनपद के समस्त 12 नगर निकायों का अलग-अलग काउन्टर बनाया गया है। सभी काउन्टर पर जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा नामित सहायक निर्वाचन अधिकारियों एवं उनके सहायकों के द्वारा सुचारू रूप से शांतिपूर्ण एवं पादर्शिता के साथ मतदान की प्रक्रिया सम्पन्न की गयी। दिनांक 28 अप्रैल 2023 को दोनो प्रशिक्षण सत्रों में कुल 25 सम्बन्धित मतदान कर्मी मतदाताओं ने डाक मतपत्र के द्वारा अध्यक्ष एवं सदस्य पद हेतु मतदान किया।