अनुपस्थित मतदान कर्मी 29 अप्रैल को प्रशिक्षण प्राप्त कर लें अन्यथा होगी एफआईआर : सीडीओ

 जौनपुर। नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 के तहत 28 अप्रैल 2023 को पोलिंग पार्टियों के मतदान कर्मियों का दो पालियों में प्रशिक्षण कार्य (प्रथम पाली में 11 बजे से 01 बजे तक, द्वितीय पाली 2ः00 बजे से 04ः00 बजे तक) सम्पन्न हुआ। प्रथम पाली में कुल 560 एवं द्वितीय पाली में 560 कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में पीठासीन अधिकारी 03, मतदान अधिकारी द्वितीय 14 एवं मतदान अधिकारी तृतीय 05 अनुपस्थित रहे। 

 मुख्य विकास अधिकारी ने अनुपस्थित कार्मिकों को निर्देशित किया है कि 29 अप्रैल को द्वितीय पाली में प्रशिक्षण प्राप्त कर लें अन्यथा एफ.आई.आर. दर्ज कराते हुए विभागीय कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। दोनों पालियों के प्रशिक्षण के पश्चात ऐसे मतदान कर्मियों जो किसी न किसी निकाय के मतदाता है उनका डाक मतपत्र (पोस्टल बैलेट) के द्वारा मतदान का कार्य भी कराया गया। 

इस हेतु प्रशिक्षण स्थल टी0डी0 इण्टर कालेज जौनपुर के प्रांगण में फैसिलिटेशन सेन्टर बनाया गया है, जिसमें जनपद के समस्त 12 नगर निकायों का अलग-अलग काउन्टर बनाया गया है। सभी काउन्टर पर जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा नामित सहायक निर्वाचन अधिकारियों एवं उनके सहायकों के द्वारा सुचारू रूप से शांतिपूर्ण एवं पादर्शिता के साथ मतदान की प्रक्रिया सम्पन्न की गयी। दिनांक 28 अप्रैल 2023 को दोनो प्रशिक्षण सत्रों में कुल 25 सम्बन्धित मतदान कर्मी मतदाताओं ने डाक मतपत्र के द्वारा अध्यक्ष एवं सदस्य पद हेतु मतदान किया।

Related

जौनपुर 4555591670970438744

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item